नई दिल्ली। देश में ही निर्मित अस्त्र मिसाइल का परीक्षण पूरा हो गया है। रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि ‘‘ओडिशा में चांदीपुर अपतटीय क्षेत्र में बंगाल की खाड़ी के ऊपर 11 से 14 सितंबर तक अस्त्र बी.वी.आर.ए.ए.एम के अंतिम विकास उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक आयोजित किए गए। लक्ष्य के रूप में पायलट रहित विमान को निशाना बनाते हुए सफलतापूर्वक कुल सात परीक्षण किए गए।’’
पढ़ें- सरकार ने ब्लॉक किया 81 लाख आधार कार्ड, ये है जांचने का तरीका
मिसाइल की सफल परीक्षण के बाद इसे जल्द ही इंडियन एयरफोर्स में शामिल किया जाएगा। इस मिसाइल के सफल परीक्षण से भारतीय वायु सेना में ताकत में एक कदम और आगे बढ़ा लिया है। इस मिसाइल को डीआरडीयो और भारतीय वायुसेना के सहयोग से बनाया गया है।
पढ़ें- क्या आपको पता है अदरक के इन फायदों के बारे में, जानें
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन ने मिसाइल के सफल परीक्षणों पर डीआरडीओ, वायुसेना, रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और उद्यमों को बधाई दी है। वहीं डीआरडीओ की मिसाइल और रणनीतिक प्रणाली महानिदेशक जी सतीश रेड्डी ने कहा कि कार्यक्रम के तहत विकसित प्रौद्योगिकी हवा से हवा और हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइलों के विकास में अधिक महत्वपूर्ण साबित होंगी।
यह भी पढ़ें:
आठ घंटे से ज्यादा नींद लेते हैं तो हो जाइए सावधान
ये है अमेरिका का एरिया 51, दफन हैं कई अनसुलझे राज !
दुनिया का सबसे खतरनाक देश है पाकिस्तान, जानें कितने नंबर पर है भारत
मोबाइल पर भी अपनी पसंदीदा खबरें पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्विटर, गूगल प्लस पर फॉलो करें

देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।