अफगानिस्तान के मस्जिद में फिदायीन हमला, 29 की मौत

Fidayeen assault mosque Afghanistan 29 killed

नई दिल्ली। अफगानिस्तान के हेरात शहर में सोमवार को हुए एक हमले में 29 लोगों की मौत हो गई। हमला शिया मस्जिद जवाड्या में हुआ। हमले में 63 लोगों के घायल होने की खबर भी है। ये मस्जिद ईरान बॉर्डर पर स्थित है। खबर है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। इससे पहले हमले के एक पहले ISIS ने काबुल स्थित इराकी एम्बेसी पर हमले की जिम्मेदारी ली थी।

Join Whatsapp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

न्यूज एजेंसी के मुताबिक हेरात पुलिस स्पोक्सपर्सन अब्दुल अहद वलीजादा ने बताया, “स्थानीय वक्त के मुताबिक हमला रात करीब 8 बजे हुआ। शुरुआती जांच से लग रहा है कि 2 हमलावर थे। इनमें से एक फिदायीन हमलावर था, जिसने मस्जिद के भीतर ब्लास्ट करके खुद को उड़ा लिया और दूसरे ने नमाजियों पर ग्रेनेड दागे। हालांकि दोनों की मौत हो गई।”

यह भी पढ़ें -   विदाई समारोह में बोले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, संसद को बार-बार बाधित न करें

Read Also: दो हिस्सों में बंटा शताब्दी एक्सप्रेस, बाल-बाल बचे यात्री

हमले में घायल एक नमाजी ने कहा कि दो हमलावरों ने मस्जिद के अंदर आकर गोलियां चलानी शुरू कर दी और नमाजियों पर ग्रेनेड दागे। हेरात के गवर्नर अासिफ रहीमी के मुताबिक इस हमले में कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है। लेकिन ऐसी आशंका है कि आईएसआई का हाथ इस हमले में हो सकता है।

बता दें कि आईएसआई पूर्वी अफगानिस्तान में अपना पैर पसार रहा है। हाल ही हुई काबुल हमले की जिम्मेदारी भी आईएसआई ने ली थी। अफगानिस्तान में एक सुरक्षा अधिकारी का कहना है कि अफगानिस्तान में जो आईएसआईएस हैं वो तालिबान से ज्यादा खतरनाक हैं। इससे पहले भी अफगानिस्तान में इस तरह के हमले हो चुके हैं। 31 जुलाई को भी एक सुसाइड बॉम्बर ने खुद को इराकी एम्बेसी के पास उड़ा लिया था।

यह भी पढ़ें -   कोरोना कामयाबी: देशभर में 24 घंटे में एक हजार से ज्यादा मरीज हुए ठीक

Read Also: व्हाट्सएप को टक्कर देने के लिए पेटीएम लाएगी मैसेजिंग सर्विस

 

मोबाइल पर भी अपनी पसंदीदा खबरें पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्विटरगूगल प्लस पर फॉलो करें

Join Whatsapp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Follow us on Google News

देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।