सरकार ने किया 11.44 लाख पैन नंबर रद्द, पता करें अपने पैन के बारे में

Government canceled 11.44 lakh PAN numbers

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने देशभर में 11.44 लाख पैन नंबर को रद्द कर दिया है। केंद्र सरकार के वित्त राज्यमंत्री संतोष कुमार गंगवार ने संसद में बताया कि ऐसा उन पैन से जुड़े मामलों में किया गया है जहां एक ही व्यक्ति का एक से अधिक पैन कार्ड आवंटित कर दिया गया था। राज्यसभा में एक लिखित जवाब में उन्होंने कहा कि “27 जुलाई तक 11,44,211 ऐसे पैन कार्ड की पहचान की गई। इन पैन कार्ड में पाया गया कि किसी एक ही व्यक्ति को एक से अधिक पैन जारी कर दिए गए हैं। तो अब उन्हें या तो रद्द कर दिया गया या निष्क्रिय कर दिया गया।’’

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

यह भी पढ़ें -   आधार पर 'सुप्रीम' फैसला जान लीजिये, कहां जरूरी और कहां जरूरी नहीं

Read Also: इंडिया टुडे मैगजीन ने कवर पेज पर चीन को दिखाया मुर्गी और पाकिस्तान को चूजा

Follow us on Google News

गंगवार ने कहा कि “पैन आवंटन का नियम है प्रति व्यक्ति एक पैन।” उन्होंने कहा कि 27 जुलाई तक 1,566 फर्जी पैन की पहचान की गई। ऐसे में अगर आपके मन में ऐसी आशंका है कि बंद किए गए पैन कार्ड में कहीं आपका भी पैन कार्ड तो नहीं तो इसकी जल्दी से जांच कर लें।

इस तरह से जानें अपने पैन के बारे में

सबसे पहले आप इनकम टैक्स की वेबसाइट पर क्लिक करें। उसके बाद फिर KNOW YOUR PAN पर क्लिक करें। यहां पर आपको किसी भी प्रकार से लॉगिन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नो योर पैन पर क्लिक करने के बाद एक नई विंडो खुलेगी। वहां पर एक फॉर्म खुलेगा। इस फॉर्म में अपना नाम और अन्य डिटेल भर दें।

यह भी पढ़ें -   लॉकडाउन के तुरंत बाद रेल यात्रा करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है!

Read Also: जल्द आने वाली है फेस्टिव सेल, डिस्काउंट के लिए रहें तैयार

फिर अंत में अपना मोबाइल नंबर डालकर सब्मिट करें। सब्मिट करने के बाद मोबाइल पर एक ओटीपी नंबर आएगा। उसे डालकर फिर से क्लिक करें। फिर आपसे अापके पिता का पूरा नाम पूछा जाएगा। उसे भरने के बाद आप सब्मिट करें। उसके आपके पैन कार्ड की डिटेल आपके सामने आ जाएगी।

 

मोबाइल पर भी अपनी पसंदीदा खबरें पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्विटरगूगल प्लस पर फॉलो करें

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Follow us on Google News