CMA Full Form in Hindi – सीएमए का फुल फॉर्म क्या होता है? जानिए सबकुछ

CMA Full Form in Hindi

CMA Full Form in Hindi – भारत के इंस्टीच्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स द्वारा सीएमए कोर्स को संचालित किया जाता है। इस कोर्स को भारत में कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंसी को बढ़ावा देने के लिए स्थापित किया गया। इसका मुख्यालय पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्थित है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

कोर्सCMA कोर्स
योग्यता12वीं पास या ग्रेजुएशन
कोर्स की अवधि3 से 4 साल तक
कॉलेज की लिस्टGCEC Jaipur, SMJC-Sri Medha Junior College, Jettwings Group of Institutes etc.
फीस80,000 से 1 लाख तक सालाना
टॉप जॉब प्रोफाइल्ससर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट, फाइनेंशियल रिस्क मैनेजर, फाइनेंस मैनेजर, चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर आदि।

CMA कोर्स क्या है और इसे क्यों करें?

सीएमए कोर्स एक अकाउंटिंग कोर्स है। यह कोर्स 3 से चार साल की अवधि के लिए होता है। इसमें मैनेजमेंट, रेगुलेटरी फ्रेमवर्क, स्ट्रैटजी और फाइनेंशियल रिपोर्टिंग इत्यादि की पढ़ाई होती है। कोई भी छात्र सीएमए परीक्षा पास करने के बाद फंडामेंटल्स, इंटरमीडिएट और कंप्लीशन में शामिल हो सकता है।

सीएमए कोर्स क्यों करें?

सीएमए कोर्स को लेकर आपके मन में भी सवाल होगा कि इसे क्यों करें? इस कोर्स को करने के बाद क्या फायदा होगा। तो बता दें कि सीएमए कोर्स कंप्लीट करने के बाद उम्मीदवार किसी अच्छी कंपनी में जॉब पा सकते हैं। पढ़ें- APMC full form in Hindi – APMC का फुल फॉर्म क्या होता है?

  • अच्छा वेतन – सीएमए डिग्री धारक को जॉब के बाद अच्छा वेतन मिलता है।
  • कई क्षेत्रों में मौके – सीएमए डिग्री धारक उम्मीदवार मैनेजमेंट और फाइनेंस के क्षेत्र में एक्सपर्ट होते हैं। ऐसे में इन्हें विश्व स्तर पर कॉर्पोरेट जगत में पहुंच की अनुमति प्रदान करता है।
  • अच्छी नौकरी की संभावना – जो छात्र सीएमए की डिग्री लेते हैं, उनके लिए नौकरी के मौके बढ़ जाते हैं। उन्हें अच्छी नौकरी मिलने की संभावना अधिक होती है। ऐसे उम्मीदवार या तो अच्छी नौकरी से शुरुआत करते हैं या किसी बड़ी कंपनी में शीर्ष पदों पर काम करते हैं।

CMA Full Form in Hindi – सीएमए का फुलफॉर्म क्या है?

CMA का Full Form सर्टिफाइड मैनेजमेंट एकाउंटिंग (Certified Management Accounting) है। इस कोर्स को 3 से 4 साल की अवधि के लिए तैयार किया गया है। इस कोर्स को करने के लिए फाउंडेशन कोर्स की फीस 4000 रुपए से शुरू होती है।

सीएमए कोर्स की अवधि

सीएमए कोर्स को 3 से 4 साल की अवधि में बांटा गया है। नीचे विस्तार से इस बारे में बताया गया है।

कोर्सअवधि
सीएमए फाउंडेशन कोर्स8 माह की अवधि
सीएमए इंटरमीडिएट कोर्स10 माह की अवधि
सीएमए फाइनल कोर्स18 माह की अवधि

सीएमए कोर्स के लिए भारत में टॉप कॉलेज और यूनिवर्सिटीज

  • इंस्टिट्यूट ऑफ काॅस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई)
  • जीवकरण इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
  • आईसीएटी-इमेज कॉलेज ऑफ आर्ट्स एनिमेशन एंड टेक्नोलॉजी
  • जीसीईसी जयपुर
  • एसएमजेसी-श्री मेधा जूनियर कॉलेज
  • जेटविंग्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस
  • जीईएमएस-गुरुकुल एजुकेशन एंड मैनेजमेंट स्टडीज।

सीएमए कोर्स की फीस

कोर्सकोर्स की फीस
सीएमए फाउंडेशन कोर्स4000 रुपए
सीएमए इंटरमीडिएट कोर्स15 से 20 हजार रुपए
सीएमए फाइनल कोर्स18 हजार रुपए या अधिक

सीएमए कोर्स के लिए विदेश के टॉप कॉलेज और यूनिवर्सिटीज

  • आईएमए (इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एकाउंटेंट्स), यू.एस
  • यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी
  • वर्जीनिया यूनिवर्सिटी
  • नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी
  • विस्कॉन्सिन यूनिवर्सिटी
  • बायलर यूनिवर्सिटी
  • फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी

सीएमए कोर्स के लिए जरूरी योग्यता क्या होना चाहिए?

The Institute of Cost Accountants of India में सीएमए कोर्स के लिए दो बार परीक्षा होती है। इस कोर्स में इनरॉल होने के लिए कोई भी आयु सीमा निर्धारित नहीं किया गया है। आइए जानते हैं कि सीएमए कोर्स को करने के लिए आपके पास कितनी योग्यता होनी चाहिए?

  • CMA फाउंडेशन कोर्स – 10वीं की परीक्षा पास करने के बाद सीएमए फाउंडेशन में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। सीएमए फाउंडेशन की परीक्षा में बैठने के लिए कैंडिडेट को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास करना होता है।
  • CMA इंटरमीडिएट कोर्स – सीएमए फाउंडेशन कोर्स पास करने वाले स्टूडेंट सीएमए इंटरमीडिएट में प्रवेश ले सकते हैं। इसके अलावा किसी भी क्षेत्र में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने वाले स्टूडेंट्स सीधे सीएमए इंटरमीडिएट में प्रवेश ले सकते हैं।
  • CMA फाइनल कोर्स – सीएमए फाइनल कोर्स में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स का सीएमए इंटरमीडिएट पास करना आवश्यक है। इसके अलावा 15 महीनों की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी पूरी करनी होती है।
  • यदि आप विदेश में किसी यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको SAT or ACT परीक्षा पास करनी होगी। इसके अलावा इंग्लिश में दक्ष होना भी जरूरी है। इसके लिए भी टेस्ट का आयोजन किया जाता है।
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Follow us on Google News

देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।


Follow WhatsApp Channel Follow Now