What is full form of IDFC Bank? आईडीएफसी बैंक के बारे में पूरी जानकारी

IDFC Bank full form in Hindi

What is full form of IDFC Bank? – IDFC Bank एक भारतीय बैंक है। बैंक का मुख्यालय भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में स्थित है। आईडीएफसी बैंक क्या है – What is IDFC Bank? आईडीएफसी का फुल फॉर्म क्या है – Full Form of IDFC Bank। बैंक का इतिहास क्या है – History of IDFC Bank Foundation? इन सभी सवालों का जवाब आइए जानते हैं।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

भारत में बैंकिंग सिस्टम (Banking System in India) में भारत सरकार द्वारा लगातार सुधार किया जा रहा है। वर्तमान में एसबीआई बैंक (SBI Bank) भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। प्राइवेट क्षेत्र के बैंक में आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है। इसी प्रकार भारत में एचडीएफसी बैंक भी एक बेहतर बैंकिंग सेवा देने वाली कंपनी है।

What is full form of IDFC Bank? – आईडीएफसी बैंक फुल फॉर्म

आईडीएफसी बैंक एक भारतीय बैंक है और बैंक मुख्य रूप से मुंबई से संचालित होता है। आईडीएफसी का फुल फॉर्म (IDFC Bank Full Form in Hindi) इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी ( Infrastructure Development Finance Company ) है। आईडीएफसी बैंक की शुरुआत 1 अक्टूबर 2015 को किया गया था। बैंक का उद्घाटन भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था। आईडीएफसी बैंक का मुख्य मुख्यालय मुंबई महाराष्ट्र में है।

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने आईडीएफसी बैंक को जुलाई 2015 में बैंकिंग लाइसेंस प्रदान किया। तब से यह बैंक के रूप में अपने कार्यों को कर रहा है। 6 नवम्बर, 2015 में IDFC Bank की लिस्टिंग बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ( Bombay Stock Exchange ) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( National Stock Exchange ) में हुई।

आईडीएफसी बैंक मुख्य रूप से दो सेवाएं देती है। पहला बैंकिंग सेवा (Banking Service) और दूसरा वित्तीय सेवा (Finance Service)। आईडीएफसी बैंक Personal Banking, Business Banking, Wholesale Banking, Wealth Management जैसी सेवाएं अपने ग्राहकों को प्रदान करती है।

Is IDFC Bank a government bank?

आईडीएफसी बैंक मुख्य रूप से एक प्राइवेट बैंक (Private Bank) है जिसका संचालन आईडीएफसी लिमिटेड (IDFC Limited) कंपनी द्वारा किया जाता है। 1 अक्टूबर 2015 को IDFC Limited ने बैंकिंग सर्विस की शुरुआत आरबीआई (Reserve Bank of India) द्वारा फाइनल बैंकिंग लाइसेंस मिलने के बाद किया था।

Who is the founder of IDFC Bank?

आईडीएफसी बैंक के निदेशक और सीईओ वी वैद्यनाथन (V. Vaidyanathan – MD & CEO) हैं। बैंक के नॉन एक्स चेयरमैन राजीव लला (Rajiv Lall – Non-Exe. Chairman) हैं।  बैंक का मुख्य उद्देश्य भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को ऋण और स्वरोजगार के लिए सेवाएं प्रदान करना है। 11 मार्च 2020 को अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आईडीएफसी बैंक के पहले ब्रांड एम्बेस्डर बने।

IDFC Bank Quick Information :
  • IDFC Bank Customer service Number – 1800 419 4332
  • IDFC Bank CEO: V. Vaidyanathan (19 Dec 2018 – Till)
  • IDFC Bank Headquarter: Mumbai, India
  • IDFC Bank Parent organization: Infrastructure Development Finance Company (IDFC Limited)
  • IDFC Foundation Date: October 2015
  • IDFC Subsidiaries: IDFC Bharat Limited, IDFC First Bank Limited, Asset Management Arm

ऐसे ही नवीनतम जानकारियाँ पाने के लिए और IDFC Bank Full Form in Hindi और अन्य बैंकों के फुल फॉर्म हिन्दी में जानने के लिए बने रहें हन्ट आई न्यूज के साथ।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Follow us on Google News

देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।


Follow WhatsApp Channel Follow Now