नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा विवाद के चीन के लोगों में एक और बात को लेकर भारी आक्रोश है। भारत से प्रकाशित होने वाले मैगजिन इंडिया टुडे के कवर पेज पर चीन को मुर्गी और पाकिस्तान को उसका (बच्चा) चूजा दिखाया गया है। मैगजीन का 31 जुलाई का अंक चीन के सोशल साइट वेइबो पर खूब वायरल हो रहा है।
Read Also: चीन ने फिर दी धमकी, डोकलाम से हटे भारत नहीं तो हम कश्मीर में घुस जाएंगे
इंडिया टुडे मैगजीन के ताजा अंक के कवर पर चीन को लाल रंग के मुर्गे के आकार में दिखाया गया है, वहीं पाकिस्तान को हरे रंग के चूज़े की तरह दिखाया गया है। इसके साथ ही तस्वीर के साथ लिखा गया है ‘चीन का नया चूज़ा’ (China’s new chick)। इसके साथ-साथ कवर पेज पर नीचे यह भी लिखा है कि ‘चीन कैसे बड़े पैमाने पर नए निवेश के साथ पाकिस्तान को खरीद रहा है और क्यों भारत के लिए है यह चिंता का सबब।’
Read Also: नीतीश कुमार ने संभाली बिहार में सत्ता, साबित किया बहुमत
इस कवर पेज पर चीन के लोग अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं। उनके गुस्से का एक कारण ये भी है कि इसमें तिब्बत और ताइवान को चीन का हिस्सा नहीं दिखाया गया है। एक तरफ जहां लोग इस कवर पेज को एडिट कर शेयर कर रहे हैं तो वहीं चीन के अखबारों ने इंडिया टुडे और भारत की आलोचना की है। चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने अपने लेख में लिखा है कि ‘इस तरह की उन्मादी भू-राजनीतिक कल्पना कोई नई नहीं है। हालांकि तिब्बत और ताइवान को गलत ढंग से चीनी हिस्से से अलग दिखाना नया है।’
Read Also: ग्लैमर की दुनिया की ये महिला कलाकार जिन्होंने खुदकुशी कर ली
पाकिस्तान और चीन के बढ़ती दोस्ती पर आधारित यह कवर पेज को न्यूयॉर्क स्थित सोसायटी ऑफ पब्लिकेशन डिजायनर्स (एसपीडी) ने ‘कवर ऑफ द डे’ चुना है।
मोबाइल पर भी अपनी पसंदीदा खबरें पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्विटर, गूगल प्लस पर फॉलो करें
देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।