Shahrukh Khan New Car Photo: बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार वह किसी विवाद की वजह से नहीं बल्कि अपनी कार को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म पठान की सक्सेस के बाद शाहरुख खान ने करोड़ों रुपए की महंगी कार खरीदी है। बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज हुई थी।
फिल्म पठान के रिलीज होने के बाद शाहरुख खान एक बार फिर से चर्चा में आ गए थे। पठान फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड कायम किए। इस फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिकाओं में थे। पूरी दुनिया में इस फिल्म ने 1000 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
खबर है कि फिल्म पठान की सक्सेस के बाद शाहरुख खान ने इसे सेलिब्रेट करने के लिए रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज (Rolls-Royce Cullinan Black Badge) खरीद कर अपने घर लाए हैं। शाहरुख खान के पास इससे पहले भी कई प्रकार की लग्जरी गाड़ियां हैं। अब उस लिस्ट में उनकी यह कार शामिल हो गई है।
Shahrukh Khan New Car Photo
कितनी है कीमत?
कीमत की बात करें तो शाहरुख खान की इस कार की कीमत ₹10 करोड़ बताई जा रही है। भारत में बिकने वाली यह सबसे महंगी कार है। इस कार की शोरूम प्राइस लगभग 8.20 करोड़ रुपए है। शाहरुख खान ने जो कार लिया है उसमें उन्होंने अपने मुताबिक कुछ चेंजेज भी करवाए हैं। इसलिए इसकी की कीमत ₹10 करोड़ है।
शाहरुख खान के इस कार की फोटो को शाहरुख के फैन पेज से शेयर किया गया है। रविवार को यह कार शाहरुख खान के बंगला मन्नत में जाते हुए दिखाई दिया था। कार का वीडियो आने के बाद शाहरुख खान के फैंस ने इसपर प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया।
शाहरुख खान की आने वाली फिल्में
फिल्म पठान की सक्सेस के बाद शाहरुख खान की कुछ अन्य फिल्में भी इस साल आने वाली है। अभी शाहरुख खान आने वाली फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। खबर है कि इस फिल्म में संजय दत्त कैमियो रोल करेंगे। फिल्म में सुनील ग्रोवर, सान्या मल्होत्रा, नयनतारा जैसे कलाकार भी हैं। इसके अलावा शाहरुख खान दक्षिण भारतीय अभिनेत्री तापसी पन्नू के साथ राजकुमार हीरानी की फिल्म डंकी में भी नजर आएंगे।
इसे भी देखें…
- Movies of Salman Khan: सलमान खान की अबतक की सभी फिल्मों की लिस्ट
- आम्रपाली दुबे की शादी आखिरकार हो गई निरहुआ से! भोजपुरी सितारों ने दी बधाइयां
- बर्थडे स्पेशल: जानिए अभिनेता रवि किशन के जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
- अरविंद अकेला कल्लू की शादी उनके मंगेतर के साथ हो गई, लेकिन इस अभिनेत्री के साथ मना रहे हैं शादी मुबारक
- Raju Shrivastav Biography Hindi : शिक्षा, करियर से लेकर उपलब्धियों तक
देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।