जानें लॉकडाउन स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल, पटना और बरौनी समेत 6 जगहों पर रूकेगी

लॉकडाउन स्पेशल ट्रेन

नई दिल्ली। लॉकडाउन में बाहर फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। भारतीय रेलवे देश के अलग-अलग राज्यों के लिए लॉकडाउन स्पेशल ट्रेन चला रही है। मंगलवार 12 मई से देश के 15 शहरों के लिए लॉकडाउन स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

Follow us on Google News
Get Breaking News: Join Channel

स्पेशल ट्रेन से यात्रा के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग भी शुरू हो गयी है। रेलवे की घोषणा के अनुसार, इन सभी स्पेशल ट्रेनों में सिर्फ एसी कोच होंगे। ट्रेन में केवल कंफर्म टिकट वाले यात्री ही यात्रा कर सकेंगे। हालांकि बिहार के रेलवे में अभी सिर्फ एक ट्रेन की ही घोषणा की है।

यह भी पढ़ें -   SBI ग्राहकों के लिए बुरी खबर, 1 दिसंबर 2018 के बाद इंटरनेट बैंकिंग होगी बंद!
जानें स्पेशल ट्रेन का बिहार में स्टॉपेज और समय

1. हावड़ा (रेलवे समय- 16:50 (04:50 शाम से) नई दिल्ली (10:00) रोजाना,  स्टॉपेज- धनबाद जंक्शन, गया जंक्शन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल,   दिन- 12 मई 2010

2. राजेंद्र नगर (19:00) नई दिल्ली(07:40) रोजाना, स्टॉपेज – पटना जंक्शन, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, कानपुर सेंट्रल दिन- 12 मई 2020

3. नई दिल्ली (17:15) राजेंद्र नगर (05:30) रोजाना, स्टॉपेज- कानपुर सेंट्रल, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, पटना जंक्शन दिन- 13 मई 2020

4. डिब्रूगढ़ (20:35) नई दिल्ली (10:15) रोजाना, स्टॉपेज- दीमापुर, गुवाहाटी, न्यू बोंगाइगांव, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार जंक्शन, बरौनी जंक्शन, दानापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल दिन- 14 मई 2020

यह भी पढ़ें -   भारत में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 6654 नए केस, 4 राज्यों में सबसे ज्यादा मरीज

5. नई दिल्ली (16:10) डिब्रूगढ़ (07:00) रोजाना, स्टॉपेज- दीमापुर, गुवाहाटी, न्यू बोंगाइगांव, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार जंक्शन, बरौनी जंक्शन, दानापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल दिन- 12 मई 2020,  डिब्रूगढ़ (20:35) नई दिल्ली, अगरतला (18:30) नई दिल्ली

6. अगरतला (18:30) नई दिल्ली (11:20) सोमवार स्टॉपेज- बदरपुर जंक्शन, गुवाहाटी, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार जंक्शन, बरौनी जंक्शन, पाटलिपुत्र, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन दिन- 18 मई 2020

7. नई दिल्ली (19:50) अगरतला (13:30) बुधवार, स्टॉपेज- बदरपुर जंक्शन, गुवाहाटी, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार जंक्शन, बरौनी जंक्शन, पाटलिपुत्र, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन दिन- 20 मई 2020

यह भी पढ़ें -   रेलवे ने लिया नया फैसला, 17 मई तक ट्रेनें बंद, लेकिन इन लोगों के लिए चलेंगी

बता दें कि रेलवे ने देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रवासियों को लाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई थी। यह स्पेशल ट्रेन उन सभी श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से अलग है। इन ट्रेनों में सिर्फ एसी कोच ही दिए गए हैं। इन ट्रेनों में किराया पहले की तरह की लगेगा। किराए को लेकर सरकार की तरफ से किसी भी रियायत की घोषणा नहीं की गई है।

Follow us on Google News

देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।




Get Breaking News: Join Channel