नोएडा। यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक भीषण हादसा हो गया है। हादसे में तीन डॉक्टरों समेत पांच की मौत हो गई है। रविवार को हुए इस हादसे में तड़के सुबह एक्सप्रेस-वे पर दो बड़े हादसा हुआ। लगातार हो रहे हादसे की वजह से एक्सप्रेस-वे एक सुरक्षित गन्तव्य के लिए सही नहीं रह गया है। इस पर अब सवालिया निशान लगने लगे हैं।
बताया जा रहा है कि इस हादसे में एम्स के तीन डॉक्टरों समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। हादसे में तकरीबन 27 लोगों ने घायल होने की खबर है। पहला हादसा मथुरा के पास यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुआ, जिसमें थाना सुरीर कोतवाली इलाके में माइल स्टोन 88 के पास एक तेज रफ्तार इनोवा कार कन्टेनर से जा भिड़ी। इस हादसे में एम्स के 3 डॉक्टरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 अन्य डॉक्टर गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायल डॉक्टरों को इलाज के लिए एम्स लाया गया है।
ये हैं बिहार के ऐसे नेता जिनकी राजनीति सबके समझ से परे है
वहीं दूसरा हादसा भी एक्सप्रेस-वे पर ही हुआ। जानकारी के मुताबिक, दनकौर क्षेत्र में रोडवेज की बस 30 फुट नीचे जा गिरी। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गयी है। हादसे में 23 लोग घायल हो गये हैं। बताया जा रहा है कि घायलों में 4 बच्चे भी हैं। बस औरैया से नोएडा आ रही थी। हादसा रविवार को तड़के सुबह हुई है।
इन डॉक्टरों की हुई मौत –
1. डॉक्टर हर्षप्रीत
2. डॉक्टर हर्षद
3. डॉक्टर हेमलता
जनवरी 2017 तक 548 मौतें –
बता दें कि एक्सप्रेस के चालू होने के बाद जनवरी 2017 से अबतक कुल 548 लोगों की मौत एक्सप्रेस-वे के हादसे में हो गई है। जनवरी 2017 से अबतक करीब 4076 हादसे हुए हैं। गौरतलब है कि यमुना एक्सप्रेस-वे की लंबाई 165 किमी है। यह देश का सबसे लंबा छह लेन का एक्सप्रेस-वे है। जिसे बनने में पांच साल लगे।
इस एक्सप्रेस-वे की शुरुआत दिसंबर 2007 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने की थी। जिसे अगस्त 2012 में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनता को समर्पित किया था। इस एक्सप्रेस के बनने से ग्रेटर नोएडा से आगरा तक का सफर कम हो गया है। दोनों शहरोंं के बीच की लगने वाला यात्रा समय कम हो गया है। लेकिन लगातार हो रहे हादसे चिंंता का विषय है।
सोनिया का पीएम मोदी पर तंज, ‘न खाऊंगा और न खाने दूंगा’ सिर्फ ड्रामेबाजी
यह भी पढ़ें-
ग्लैमर की दुनिया की ये महिला कलाकार जिन्होंने खुदकुशी कर ली
आने वाली है सबसे तेज टेक्नोलॉजी, प्लेन से भी पहले पहुंचाएगी गन्तव्य स्थान पर
क्या आपको पता है कि इन चार समय पर नहीं मापना चाहिए वजन
मोबाइल पर भी अपनी पसंदीदा खबरें पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्विटर, गूगल प्लस पर फॉलो करें
देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।