मेलबर्न। कोविड-19 (Coronavirus) की संभावना के कारण कुछ समय के लिए अलग रहे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज केन रिचर्ड्सन ने कहा कि एक बारगी उन्हें लगा कि उनके साथ मजाक किया जा रहा है। ऐसा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान हुआ। टेस्ट से हालांकि पता चला कि केन रिचर्ड्सन कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हैं।
बता दें कि केन के मामले के बाद यह सीरीज बीच में ही रद्द कर दी गयी। वह टीम से नहीं जुड़ पाए। इस 29 वर्षीय गेंदबाज केन रिचर्ड्सन ने अनुभव साझा करते हुए कहा, ‘मैं इसलिए जोखिम में था क्योंकि पिछले सप्ताह के दौरान मैंने विदेश दौरा किया था और मुझे चार में से एक लक्षण पाया गया था। यही वजह थी कि मेरा परीक्षण किया गया।
उन्होंने कहा कि एक समय मुझे लगा कि मेरे साथ मजाक किया जा रहा है, लेकिन तब चिकित्सकों ने समझाया कि ऐसा नहीं है। मुझे उम्मीद थी कि मेरा टेस्ट पॉजिटिव नहीं आएगा और ईश्वर की कृपा से ऐसा ही हुआ। मैं अच्छा था और मैं बाहर जाकर फिर से ताजा हवा ले सकता था।
उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से अपने सभी इंटरनैशनल और डोमेस्टिक टूर्नमेंट्स के आयोजन पर रोक लगा दी थी। इसकी वजह से शेफील्ड शिल्ड का फाइनल भी नहीं खेला जा सका और न्यू साउथ वेल्स को चैंपियन घोषित किया गया था।
भारत में भी कोरोना वायरस को देखते हुए अप्रैल तक किसी भी विदेशी यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। विदेशी यात्रियों के भारत आने पर भी रोक लगा दी गई है। वहीं भारत सरकार ने वीजा देने का कार्य भी सस्पेंड कर दिया है। राजधानी दिल्ली में 31 मार्च तक सभी स्कूल-कॉलेज और सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया है। भारत में अभी तक 125 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना वायरस की वजह से 3 लोगों की मौत हो चुकी है।
देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।