Coronavirus: जानें किस ब्लड ग्रुप वाले को ज्यादा खतरा

Coronavirus in India

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने दस्तक दे दिया है। अभी तक 125 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। एक रिसर्च में कोरोना वायरस को लेकर नया खुलासा हुआ है। रिसर्च में बताया गया है कि किस ब्लड ग्रुप वालों को कोरोना वायरस ज्यादा निशाना बनाता है। फिलहाल कोरोना वायरस का पूरी दुनिया में 2 लाख से ज्यादा मामला सामने आ चुका है। दुनिया में कोरोना वायरस से अबतक 7800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

भारत में भी कोरोना वायरस लगातार अपना विस्तार कर रहा है। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) से अबतक 3 लोगों की मौत हुई है। कोरोना से विश्व में सबसे ज्यादा मौते चीन में हुई हैं। चीन में 3000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। हालांकि अब चीन ने कोरोना के प्रकोप को बहुत हद तक कंट्रोल कर लिया है। एक तरफ वैज्ञानिक और दवा निर्माता कंपनी इसपर लगातार शोध कर रहे हैं वहीं इस वायरस के प्रकोप को लेकर नया खुलासा हुआ है।

Follow us on Google News
यह भी पढ़ें -   दिल्ली में कोरोना: केंद्र ने संभाला मोर्चा, आज होगी सर्वदलीय बैठक
‘O’ ब्लड ग्रुप वालों को कम खतरा

रिसर्च में खुलासा किया गया है कि किस ब्लड ग्रुप वाले लोगों को कोरोना (Coronavirus) से ज्यादा खतरा है। चीन में हुए रिसर्च में इस बात का पता लगा है कि जिन लोगों का ब्लड ग्रुप ‘ए’ (Blood Group A) है उन्हें कोरोना वायरस का ज्यादा खतरा है। वहीं इस बात का भी खुलासा हुआ है कि O ब्लड ग्रुप वाले लोगों को कोरोना वायरस का खतरा कम होता है।

चीन के वुहान में हुए एक रिसर्च में बताया गया है कि ए ब्लड ग्रुप वाले लोगों की मौत कोरोना वायरस से ज्यादा हुई है। रिसर्च में कोरोना वायरस से संक्रमित 2173 लोगों को शामिल किया गया। इनमें से 206 लोगों की मौत कोरोना के संक्रमण की वजह से हुई थी। रिसर्च में बताया गया कि ए ब्लड ग्रुप वाले मरीजों की संख्या करीब 41 फीसदी थी। वहीं ओ ब्लड ग्रुप वाले रोगियों की संख्या 25 फीसदी थी।

यह भी पढ़ें -   भारत में कोरोना महामारी का कहर जारी, बीते 24 घंटे में 41 हजार से ज्यादा मामले मिले

रिसर्च में कोरोना वायरस (Coronavirus) से जो लोग संक्रमित नहीं हैं उन्हें भी शामिल किया गया। 3694 लोगों को रिसर्च में शामिल किया गया जिन्हें कोरोना का संक्रमण नहीं था। इस रिसर्च पर अभी शोध होना बाकी है। शोधकर्ता अभी यह बताने में असफल हैं कि आखिरकार ब्लड ग्रुप ए वालों को ही कोरोना का संक्रमण ज्यादा क्यों हुआ?

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Follow us on Google News

देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।