नई दिल्ली। हाल ही श्योमी ने अपना नया और बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है। एमआई 4ए के नाम से लॉन्च यह 4जी स्मार्टफोन अमेजन इंडिया और MI App पर उपलब्ध है। इसे फ्लैश सेल के माध्यम से बेचा जा रहा है। हाल ही में 20 अप्रैल को इसे अमेजन इंडिया पर फ्लैश सेल के जरिए बेचा गया। बजट फोन होने की वजह से फोन कुछ ही मिनटों में OUT OF STOCK हो जा रहा है।
21 अप्रैल को भी एमआई 4ए के लिए प्री-ऑर्डर 12 बजे से शुरू होने वाला था। लेकिन जैसे ही 12 बजे कुछ ग्राहकों ने फोन की प्री-ऑर्डर की और ग्राहक अपना पिन कोड डालने के बाद आगे के प्रोसेस के लिए क्लिक करते हैं तो उसे आउट ऑफ स्टॉक का मैसेज दिखाई देता है। आश्चर्य है कि 12 बजे प्री-ऑर्डर शुरू होते ही स्मार्टफोन आउट ऑफ स्टॉक कैसे हो जाता है। ग्राहक इस बात को समझ नहीं पा रहे हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है।
कई बार ग्राहकों ने अपने अकाउंट और पते की भी जांच की लेकिन दोबारा फिर वही मैसेज ग्राहकों के सामने आता है। क्या श्योमी ग्राहकों के साथ लुक्का-छुप्पी का खेल खेल रहा है या फिर कुछ और ही बात है। आप देख सकते हैं कि यहां पर नीचे की तस्वीर में आउट ऑफ स्टॉक लिखा आ रहा है।
अब जो भी हो लेकिन इससे ग्राहकों को जो परेशानी हो रही है उससे कहीं न कहीं ग्राहक श्योमी से नाराज भी हो सकते हैं। ऐसे में जब ग्रहकों के पास बहुत ऑप्शन उपलब्ध है तो निश्चित ही वो कहीं और जाना पसंद करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।