कोरोना लाइव अपडेट, लॉकडाउन 5 शुरू होते ही कोरोना के मामले 190000 के पार

कोरोना लाइव अपडेट

नई दिल्ली। कोरोना लाइव अपडेट- भारत में कोरोना वायरस की संख्या लगभग 2 लाख के आंकड़े को छूने वाला है। भारत में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख 90 हजार 535 तक पहुंच चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 1 जून 2020 की शाम 5 बजे तक कुल एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 93 हजार 322 है। देश में कोरोना महामारी से अबतक 5394 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 91818 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

भारत में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र है। महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की एक्टिव संख्या 1 जून 2020 की शाम 5 बजे तक 36040 तक पहुंच चुकी है। महाराष्ट्र में कुल कोरोना के कंफर्म केस 67655 है। राज्य में कोरोना महामारी से अबतक 2286 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में 29,329 मरीज ठीक हो चुके हैं।

कोरोना से दूसरा सबसे प्रभावित राज्य तमिलनाडु में कोरोना के कुल 22333 मामले सामने आ चुके हैं। तमिलनाडु में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 9403 है। जबकि राज्य में 173 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है और 12,757 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।

देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामले काफी तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। दिल्ली में 1 जून 2020 की शाम 5 बजे तक कोरोना के कुल 19844 मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से 473 मरीजों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस की बात करें तो दिल्ली में कोविड-19 के 10893 एक्टिव केस हैं जबकि 8478 मरीज कोविड-19 महामारी से ठीक हो चुके हैं।

कोरोना लाइव अपडेट
भारत में कोरोना मरीजों की संख्या
कोरोना लाइव अपडेट- कोरोना से 10 सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में मरीजों की संख्या
  1. महाराष्ट्र- कुल मामले (67655), एक्टिव मामले (36040), मौत (2286)
  2. तमिलनाडु- कुल मामले (22333), एक्टिव मामले (9403), मौत (173)
  3. दिल्ली- कुल मामले (19844), एक्टिव मामले (10893), मौत (473)
  4. गुजरात- कुल मामले (16779), एक्टिव मामले (5822), मौत (1038)
  5. राजस्थान- कुल मामले (8831), एक्टिव मामले (2710), मौत (194)
  6. मध्यप्रदेश- कुल मामले (8089), एक्टिव मामले (2897), मौत (350)
  7. उत्तर प्रदेश – कुल मामले (7823), एक्टिव मामले (2901), मौत (213)
  8. पश्चिम बंगाल – कुल मामले (5501), एक्टिव मामले (3027), मौत (317)
  9. कर्नाटक – कुल मामले (3221), एक्टिव मामले (1952), मौत (51)
  10. बिहार – कुल मामले (3815), एक्टिव मामले (2084), मौत (21)
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Follow us on Google News

देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।


Follow WhatsApp Channel Follow Now