नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए कई कमेटियों का गठन किया है। कमेटी में कई नए चेहरों को भी शामिल किया गया है। वहीं कुछ पुराने चेहरों को कमेटी की जिम्मेदारी से मुक्त भी किया गया है। कांग्रेस पार्टी की तरफ से गठित नई कमेटियों में राज बब्बर का पत्ता साफ कर दिया गया है। इस मामले में राज बब्बर ने कहा कि उपयुक्त लोगों को सही काम के लिए चुना गया है।
उत्तर प्रदेश चुनाव को ध्यान में रखते हुए घोषित की गई समितियों में यूपी के सभी बड़े नेताओं को स्थान मिला है। इन समितियों में सलमान खुर्शीद, प्रमोद तिवारी, राशिद अल्वी, नूर बानो, अनुग्रह नारायण जैसे बड़े नेताओं को स्थान मिला है। राज बब्बर को समितियों में स्थान न मिलने पर पार्टी से जुड़े एक नेता ने कहा कि भविष्य में राज बब्बर और जितिन प्रसाद को महत्वपूर्ण भूमिका दी जाएगी।
कांग्रेस की सभी समितियों के सदस्य
घोषणापत्र समिति – सलमान खुर्शीद, पीएल पुनिया, आराधना मिश्रा, विवेक बंसल, सुप्रिया श्रीनेत, अमिताभ दुबे।
विस्तार समिति – प्रमोद तिवारी, प्रदीप जैन आदित्य, गजराज सिंह, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, इमरान मसूद, बाल कुमार पटेल। सभी प्रदेश उपाध्यक्ष भी इसके सदस्य होंगे।
सदस्यता समिति – अनुग्रह नारायण सिंह, अजय कपूर, बृजलाल खाबरी, मोहम्मद मुकीम, कमल किशोर कमांडो, अजय राय।
कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति – नूर बानो, हरेंदर मलिक, प्रवीन ऐरॅन, जितेंद्र सिंह, बालकृष्ण चौहान, नसीब पठान, बंसी पहाड़िया, राम जियावन, प्रीता हरित।
प्रशिक्षण और काडर डिवेलपमेंट समिति – डॉ. निर्मल खत्री, हरेंद्र अग्रवाल, हनुमान त्रिपाठी, सतीश राय, डॉली शर्मा, केशव चंद्र यादव।
पंचायत इलेक्शन कमिटी – राजेश मिश्र, जफर अली नकवी, राजाराम पाल, प्रदीप माथुर, विनोद चतुर्वेदी, मसूद अख्तर, अजय पाल सिंह। राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भी सदस्य होंगे।
मीडिया और संचार सलाहकार समिति – राशिद अल्वी, ललितेशपति त्रिपाठी, अखिलेश प्रताप सिंह, सुरेंद्र राजपूत, ओंकार सिंह, विरेंद्र मदान। कम्युनिकेश डिपार्टमेंट के चेयरमैन इसके पदेन सदस्य होंगे।



देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।