Bihar Election Live Update – 243 सीटों का रुझान, NDA 124 सीटों पर आगे

Bihar Election Update
Bihar Election Update

पटना। Bihar Election Live Update – बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर रुझान सामने आने लगा है। वोटों की गिनती अब सभी सीटों के लिए शुरू हो चुकी है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, महागठबंधन 115 सीटों पर आगे चल रही है और एनडीए 113 सीटों पर आगे है। मतगनना में मिनट-मिनट में सीटों का अंतर परिवर्तित हो रहा है।

Join Whatsapp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
  • कुल विधानसभा सीट – 243
  • एनडीए – 125 सीट पर जीत
  • एमजीबी – 110 सीट पर जीत
  • एलजेपी – 1 पर जीत
  • अन्य – 7 पर जीत

अभी तक तस्वीर यह बात साफ हो रही है कि इस एलजेपी को कुछ फायदा होने की संभावना दिख रही है। इस बार एलजेपी ने 9 सीटों पर बढ़त बना कर रखा है। हालांकि पूरी तस्वीर दोपहर 3 बजे तक साफ हो पाएगी।

यह भी पढ़ें -   अगर ऐसा समीकरण हुआ तो पारू विधानसभा से महागठबंधन की जीत पक्की
दिग्गज की स्थिति
  • राघोपुर से तेजस्वी यादव – जीते (आरजेडी)
  • इमामगंज से जीतनराम मांझी – जीते (हम)
  • हसनपुर से तेज प्रताव यादव – जीते (आरजेडी)
  • बिहारीगंज से सुभाषिणी शरद यादव – हारे (कांग्रेस)
  • मोकामा से अनंत कुमार सिंह – जीते (राजद)
  • जमुई से श्रेयसी सिंह – जीते (बीजेपी)
  • बांकीपुर से लव सिन्हा – हारे (कांग्रेस)
  • विजय चौधरी – जीते (जदयू)

हालांकि यह सिर्फ रूझान है। Bihar Election की ताजा Update की बात करें तो 123 सीटों पर मात्र 3000 वोटों का ही अंतर है। ऐसे में बाजी कभी भी पलट सकती है। एनडीए में सहयोगी दल जेडीयू में थोड़ी निराशा घर कर आई है। एनडीए गठबंधन में जेडीयू को भाजपा के मुकाबले रूझानों में कम सीटें मिलती दिखाई दे रही है। चुनाव आयोग के अनुसार, बिहार विधानसभा चुनाव में कुल 4 करोड़ वोट पड़े थे। अभी तक सिर्फ 1 करोड़ वोटों की ही गिनती हो सकी है।

यह भी पढ़ें -   जानिए कौन करता है कोरोना शवों का अंतिम संस्कार

दूसरी तरफ मधुबनी की बिस्फी सीट से भी द प्लूरल्स पार्टी की पुष्पम प्रिया पीछे चल रही हैं। उनके खिलाफ आरजेडी से फैयाज अहमद और बीजेपी से हरिभूषण ठाकुर हैं। पुष्पम प्रिया बिहार की दो विधानसभा सीटों से चुनावी किस्मत आजमा रही हैं। एक सीट पटना की बांकीपुर विधानसभा सीट और दूसरी सीट मधुबनी की बिस्फी सीट पर चुनाव लड़ रही हैं। मजे की बात यह है कि वो दोनों ही सीटों पर पीछे चल रही हैं।

Join Whatsapp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Follow us on Google News

देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।