Benefits of Eating Orange – संतरा खाने के कई फायदे होते हैं। संतरा को फल की तरह और उसका जूस निकालकर भी पिया जाता है। संतरा शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ-साथ कई तरह के मौसमी बीमारियों से भी बचाने का काम करता है। संतरा एक तरह का सीजनल फल है यह सर्दी के मौसम में भी फायदेमंद होता है।
संतरा खाने के फायदे – Benefits of Eating Orange
संतरा एंटी ऑक्सीडेंट्स के भरपूर होते हैं। संतरे में मौजूद एस्कॉर्बिक एसिड और बीटा कैरोटीन शरीर में कैंसर जैसे खतरनाक बीमारी का खतरा कम करता है और शरीर से फ्री रेडिकल्स भी खत्म करता है।
हाई ब्लड प्रेशर से ग्रसित मरीजों के लिए संतरा का उपयोग काफी फायदेमंद होता है। यह ब्लड प्रेशर को नॉर्मल रखने में मदद करता है। रोजाना संतरा का सेवन करने से ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखा जा सकता है।
सर्दी के मौसम में कई तरह की बीमारियां होने का खतरा रहता है। लेकिन सर्दी के मौसम में संतरा खाने से इसमें मौजूद विटामिन-सी इम्यूनिटी को मजबूत करता है। इसके साथ-साथ यह सर्दी जुकाम को भी कम करता है।
सर्दियों के मौसम में लोग बहुत ज्यादा मात्रा में कैलोरी लेते हैं जिससे कम समय में ही वजन बढ़ने लगता है। अगर आप वजन को कंट्रोल करना चाहते हैं तो अपने डाइट में संतरा का शामिल करें। संतरा खाने से वजन को बढ़ने से रोका जा सकता है। संतरा का इस्तेमाल जूस के रूप में भी कर सकते हैं।
संतरा खाने से शरीर का पाचन तंत्र ठीक रहता है। संतरे की तासीर ठंडी होती है। संतरे में विटामिन सी के अलावा विटामिन A, B, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम, फॉस्फोरस आदि पोषक तत्व पाए जाते हैं। संतरा का सेवन सुबह को नास्ते के रूप में भी किया जा सकता है। संतरा खाने के फायदे की बात करें तो इसका सेवन पेट में गैस की समस्या, अपच, कब्ज की समस्या, बदहजमी, सूजन, इंफेक्शन और बदहजमी से निजात दिलाता है।
देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।