मीरा कुमार ने राष्ट्रपति चुनाव में जातिगत राजनीति पर चिंता जताई

Meera Kumar Congress leader
कांग्रेस नेता मीरा कुमार

नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने राष्ट्रपति चुनाव में जातिगत राजनीति पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने एक प्रेस कान्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए कहा कि उन्हें 17 दलों सर्वसम्मति से राष्ट्रपति चुनाव का उम्मीदवार बनाया है। इन दलों की विचारधारा ही हमारी शक्ति है। उन्होंने कहा कि जबसे रामनाथ कोविंद जी और मैं राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बने तब ये चुनाव जाति आधारित हो गया, यह एक शर्मनाक बात है।

Join Whatsapp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

बता दें कि मीरा कुमार को देश की पहली महिला स्पीकर होने का गौरव प्राप्त है। वो बिहार की रहने वाली हैं और दलित नेता बाबू जगजीवन राम की बेटी हैं। मीरा कुमार 15वीं लोकसभा में लोकसभा अध्यक्ष रह चुकी हैं। इसबार के राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के खिलाफ विपक्ष ने मीरा कुमार को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया है।

यह भी पढ़ें -   पीएम मोदी के पसंदीदा नेता तेजस्वी सूर्या ने की चिराग की जमकर तारीफ

मीरा कुमार मनमोहन सिंह सरकार में सामाजिक कानून एवं सशक्तीकरण मंत्रालय भी संभाल चुकी हैं। उनका इस पद पर कार्यकाल 2004 से 2009 तक था। विपक्ष ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को 7 जुलाई 2017 को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना साझा उम्मीेदवार बनाया है। वहीं एनडीए ने भारतीय जनता पार्टी के रामनाथ कोविंद को अपना राष्ट्रपति उम्मीदवार चुना है। इससे पहले कोविंद बिहार के राज्यपाल थे। कोविंद भी दलित नेता हैं और भाजपा के कद्दावर नेता माने जाते हैं।

Join Whatsapp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Follow us on Google News

देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।