भारतीय तेल कंपनियों ने की तेल आयात में कटौती तो ईरान ने दिया यह जवाब

नई दिल्ली। भारतीय कंपनियों द्वारा ईरान में कच्चे तेल के आयात को घटाने पर ईरान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। ईरान ने आयात में कटौती करने की धमकी पर जवाब देते हुए कहा कि हमारे पास और भी खरीददार हैं। एक शीर्ष अधिकारी का कहना है कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, मेंगलुरु रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल लिमिटेड ईरानी कच्चे तेल के सबसे बड़े खरीददार हैं।

Follow us on Google News
Get Breaking News: Join Channel

कंपनियां अपने वित्त वर्ष 2017-18 में कच्चे तेल के आयात को घटाकर पिछले वित्त वर्ष के 50 लाख टन से 40 लाख टन करने वाली हैं। दूसरी ओर भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन और हिन्दुसान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड भी अपने आयात में पांच लाख टन की कटौती करेंगे। ये कंपनियां पहले 20 लाख टन कच्चे तेल का आयात करती थीं।

यह भी पढ़ें -   रेलवे नई पॉलिसी अपनाकर कमाएगी करोड़ों

इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए ईरान के पेट्रोलियम मंत्री बिजन जांगनेह ने कहा कि हम धमकियों के बीच सौदा नहीं कर सकते। ईरान के तेल के और भी खरीददार हैं। हमारी निर्यात क्षमता मांग को पूरा नहीं कर पाती है। हालांकि इसपर भारतीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कोई टिपण्णी नहीं की है।

Follow us on Google News

देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।




Get Breaking News: Join Channel