मुंबई में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की प्राॅपर्टी की नीलामी की गई है। बता दें कि मुंबई में दाऊद की इमारत 3.51 करोड़ रुपये में नीलाम हुई है। इस नीलामी को सैफी बुरानी अपलिफ्टमेंट ट्रस्ट (एसबीएटी) ने जीता है।
इससे पहले भी अंडरवर्ल्ड डाउन दाऊद की कई प्रॉपर्टी की नीलामी की जा चुकी है। बता दें कि जांच एजेंसी सीबीआई ने 1993 के मुंबई सीरियल धमाकों के आरोपी दाऊद इब्राहिम की कुल 10 सम्पतियां जब्त की थीं।
जब्त संपत्तियों में सैफी बुरहानी अपलिफ्टमेंट ट्रस्ट ने साल 2015 में रौनक अफरोज होटल पर बोली लगाई थी लेकिन तब बाजी मारी थी पूर्व पत्रकार बालाकृष्णन ने। लेकिन वो बाकी की रकम जमा नहीं कर पाए थे। फिर नीलामी फेल हो गई।
इसी तरह साल 2002 में भी दाऊद की एक सम्पति लेने वाले दिल्ली के वकील अजय श्रीवास्तव भी आज तक उसका कब्जा नहीं ले पाए थे। बता दें कि दाऊद का नाम कई अपहरण, लूट की वारदातों और धमाकों में शामिल है। भारत में दाऊद इब्राहिम वापस लाने के प्रयास लगातार जारी हैं।
मोबाइल पर भी अपनी पसंदीदा खबरें पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्विटर, गूगल प्लस पर फॉलो करें



देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।