मैं भी इंसान हूं, मुझे भी जीने दो…

i-am-a-human-too-let-me-also-live

पुष्पांजलि शर्मा। बिहार हो या उत्तर प्रदेश पूरे मुल्क के इतिहास का ये सबसे शर्मनाक रेप कांड है। बिहार के मुजफ्फरपुर के हादसे से अभी देश सदमें से उबर भी नहीं पाया था कि यूपी के देवरिया में एक और शेल्टर होम से आई शर्मसार कर देने वाली खबर ने लोगों का दिल दहला दिया है।

Follow us on Google News
Get Breaking News: Join Channel

जहां अंदर कहीं नाइंसाफी हो रही हो वहां बाहर खामोश रहना गुनाह है। ये हम नहीं कह रहे हैं। यह तो गुरू रवीन्द्र नाथ टैगोर करीब नब्बे साल पहले हमसे कह गए थे। शायद हम ही बहरे थे और हम सिर्फ बहरे नहीं अंधे भी हैं। क्योंकि हमें अपने शहरों में चलने वाली दरिंदगी दिखाई देता तो मुजफ्फरपुर, देवरिया और हरदोई में ये हादसे न हुए होते।

यह भी पढ़ें -   कोरोना का संक्रमण- फिर ये सबक केवल सबक बनकर न रह जाए

अगर आप समझते हैं कि यह सिर्फ तीन शहर है और इसमें आप का शहर शामिल नहीं है, तो यकीनन आप धोखे में हैं। क्योंकि अपराध खत्म होने का नाम भी नहीं ले रही है।

दाऊद की प्रॉपर्टी हुई इतने करोड़ में नीलाम

दिन पर दिन बेटियों पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है। लेकिन ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का नारा देने वाली सरकार की राजनीति कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। बिहार में नीतीश सरकार चुप्पी लगाए हुए हैं। यूपी में योगी सरकार और बहुत हुआ बेटियों पर अत्याचार कहने वाले मोदी सरकार का नारा देने वाले प्रधानमंत्री भी खामोश क्यों हैं? तो फिर कहने के लिए रह ही क्या जाता है।

यह भी पढ़ें -   साल 2012 के 16 दिसंबर के रात की वो घटना जिसने हर बेटी को...

कलयुग के इस महाभारत में ब्रजेश ठाकुर जैसे दुर्योधन द्रौपदी के कपड़े उतारते रहेंगे और हम पांडवों की तरह बस हाथ मलकर देखते ही रह जाएंगे। अब सरकार से कोई उम्मीद नहीं रह गई है। अब समय आ गया है कि हमें मिलकर इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। तभी बेटियों के साथ न्याय हो पाएगा।


मोबाइल पर भी अपनी पसंदीदा खबरें पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्विटरगूगल प्लस पर फॉलो करें

Follow us on Google News

देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।




Get Breaking News: Join Channel