हम सबका अभिमान हैं बेटियाँ
भारत की शान हैं बेटियाँ
सीता की अग्निपरीक्षा, अनसूया की त्याग हैं बेटियाँ
शौर्य का प्रचण्ड ज्वाला बनीं रानी लक्ष्मीबाई की पहचान हैं बेटियाँ
मीरा की अमर भक्ति का प्याला हैं बेटियाँ
स्वर्णिम इतिहास, देश के गौरव गान हैं बेटियाँ
हम सब का अभिमान हैं बेटियाँ
भारत की शान हैं बेटियाँ
लता, आशा, अनुराधा की स्वर-सरिता की गीत-गान हैं बेटियाँ
सुनीता, कल्पना आकाश को छूती मधुर तान हैं बेटियाँ
सावित्री फूले भगिनी निवेदिता शिक्षा की अलख जगाती गान हैं बेटियाँ
मेत्रीय गार्गी विदुषियां ज्ञान के क्षेत्र में लोहा मनवाती पहचान हैं बेटियाँ
मेरी कॉम की पंच, पीटी उषा की दौड़ हैं बेटियाँ
अब तो ओलम्पिक की कमान हैं बेटियाँ
हम सब का अभीमान हैं बेटियाँ, भारत की शान हैं बेटियाँ
किरण बेदी बनी आईपीएस, पुलिस फोर्स की कमान हैं बेटियाँ
बेटों से कंधे से कन्धा मिला करती कदमताल हैं बेटियाँ
अबला नहीं सबला हैं बेटियाँ
आंधी नहीं तूफ़ान हैं बेटियाँ
हम सबका अभिमान हैं बेटियाँ
भारत की शान हैं बेटियाँ…
अवश्य पढ़ें:
- 1857 का सैनिक विद्रोह जिसने अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिला कर रख दी
- चंपारण आंदोलन का मूल अर्थ क्या था? गांधी जी के इस सत्याग्रह का ‘महात्मा’ से है गहरा संबंध
- जानिए आजाद भारत के दूसरे राष्ट्रपति और भारत रत्न सर्वपल्ली राधाकृषणन के बारे में



देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।