नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आम सहमति बनाने के लिए सभी विपक्षी दलों को भोज पर आमंत्रित किया। राष्ट्रपति चुनाव इसी साल जुलाई में होना है, लेकिन सोनिया के भोज में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए।
आम सहमति बनाने को लेकर हो रही इस बैठक में कांग्रेस के अलावा बीएसपी, जेडीएस, सीपीएम, राजद, सीपीआई, डीएमके, आरएसपी, सपा, एनसीपी, पीएमसी, केरल कांग्रेस, जेएमएम और मुस्लिम लीग के नेता शामिल हुए। लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप नेता अरविंद केजरीवाल को इस बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया।
खबर है कि जदयू के तरफ से नीतीश कुमार की जगह शरद यादव पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस बैठक में विपक्ष आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए संयुक्त उम्मीदवार की तालाश करने की संभावनाओं पर विचार करेंगे। अन्य विपक्षी नेताओं के शामिल होने के संशय पर एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि ज्यादातर विपक्षी नेता इस बैठक में शामिल होंगे।



देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।