बिग बॉस 17 रियलिटी शो का ग्रैंड फिनाले चल रहा है। इस शो के होस्ट सलमान खान कुछ ही घंटे में विनर की घोषणा करेंगे और इसी के साथ यह सीजन खत्म हो जाएगा। सभी कंटेस्टेंट के फैंस अपने चहेते को जीतने के लिए जमकर वोटिंग कर रहे हैं।
बिग बॉस 17 वोटिंग अपडेट
ग्रैंड फिनाले को खास बनाने के लिए बेहतरीन तैयारी की गई है। शो में एक्स कंटेस्टेंट अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीतने की कोशिश कर रहे हैं। दूसरी तरफ वोटिंग के आधार पर सलमान खान विनर की घोषणा करेंगे।
इस बीच खबर आ रही है कि मुनव्वर फारूकी पिछले कुछ समय से लगातार ट्रेंड में चल रहे थे लेकिन वोटिंग अपडेट में सामने आया है कि वह टॉप 2 से बाहर हो चुके हैं। अभी तक जो वोटिंग अपडेट सामने आया है, वह हैरान करने वाला है।
अभी तक जो लिस्ट सामने आई है उसमें मुनव्वर फारूकी नंबर वन की पोजीशन पर बने हुए थे, मगर अब उनकी कुर्सी डगमगाती हुई नजर आ रही है। इस मौके पर उन्हें दो कंटेस्टेंट से बड़ी टक्कर मिल रही है।
शनिवार को जो रिपोर्ट आई है, उसमें मुनव्वर पहले नंबर पर, अभिषेक दूसरे नंबर पर, अंकित तीसरे नंबर पर, मन्नारा चोपड़ा चौथे नंबर पर, अरुण पांच में नंबर पर थे। लेकिन बिग बॉस पेज द्वारा शेयर की गई जानकारी के अनुसार, मुनव्वर फारूकी का नाम टॉप 2 में नहीं है।
इसके मुताबिक बिग बॉस 17 की ट्रॉफी का जंग अभिषेक कुमार और अंकिता लोखंडे के बीच है। इस खबर के बाद मुनव्वर फारूकी के फैंस के हाथ निराशा लगी है। बता दें कि बिग बॉस 17 का ग्रांड फिनाले आज शाम 6:00 बजे शुरू होगा और यह शो 12:00 बजे रात तक चलेगा। इसके बाद 12:00 बजे सलमान खान इस सीजन के विनर की घोषणा करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।