Chanakya Niti for Men: आज की भागदौर भरी जिंदगी में अक्सर हमलोग यह भूल जाते हैं कि हम ना चाहते हुए भी किसी को ठेस पहुंचा रहे हैं। पति-पत्नी के बीच कई बार कुछ ऐसी बातें भी होती है जो दोनों को एक-दूसरे से दूर कर देती है। ऐसे में चाणक्य नीति का पालन करना बहुत ही जरूरी है।
आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति में कहा है कि शादीशुदा जीवन को खुशनुमा बनाने के लिए बहुत कुछ लिखा है। कई बार ऐसी स्थिति होती है कि पत्नी अपने पति से संतुष्ट नहीं हो पाती है। ऐसे में आपकी पत्नी कुछ खास संकेतों के जरिए यह जताना चाहती है। लेकिन कई बार पति इन संकेतों को समझ नहीं पाता है।
Chanakya Niti for Men
चाणक्य नीति में बताया गया है कि औरत किन स्थितियों में पराये मर्द की तरफ देखने लगती है। महिलाएं अपने पति से असंतुष्ट होने पर बात करना कम कर देती है। जैसा कि आप सभी को पता है कि पत्नियाँ बहुत ही बातुनी होती हैं। वह यदि खुश होती हैं तो बहुत ही ज्यादा बात करती हैं।
बात करना कम कर दे
ऐसे में यदि आपकी पत्नी ने आपसे बात करना धीरे-धीरे कम कर दिया है तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए। आपको अपनी पत्नी से बात करनी चाहिए और उनके कम बोलने की वजह भी जाननी चाहिए। ऐसा करके आप समय रहते पत्नी को संतुष्ट कर सकते हैं।
बात-बात पर गुस्सा करना
यदि आपकी पत्नी आपसे खुश नहीं है तो वह बात-बात पर गुस्सा करने लगेगी। आपकी कोई भी बात आपकी पत्नी को अच्छी नहीं लगेगी। ऐसे में यदि आपकी पत्नी अक्सर हर बात पर गुस्सा करने लगे तो समझ जाइए कि आपकी पत्नी आपसे खुश नहीं है। वह किसी बात से नाराज है। आपको अपनी पत्नी को खुश करने के लिए कोई कदम जरूर उठाना चाहिए।
सिर्फ खुद के बारे में सोचे
यदि आपकी पत्नी पहले आपकी पूरा ध्यान रखती थी, लेकिन अब वह सिर्फ खुद के बारे में ज्यादा सोचती है तो यह खतरे की घंटी है। आप अपनी पत्नी से बात कीजिए और यह जानने की कोशिश कीजिए कि वह किस बात से परेशान है। आपको एक-दूसरे से बात करके इस समस्या का हल निकलना होगा। ऐसा करके आप आने वाली परेशानी से मुक्ति पा सकते हैं।
नोट – यह जानकारी आचार्य चाणक्य नीति पर आधारित है। इस पर हन्ट आई न्यूज दावा नहीं करता है।



देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।