सत्येंद्र सिंह राजपुरोहित ने मनरेगा श्रमिकों में कोरोनावायरस को लेकर फैलाई जागरूकता

सत्येंद्र सिंह राजपुरोहित

देशभर में कोरोनावायरस का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है।अब प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में भी यह बीमारी धीरे-धीरे पांव पसारने लगी है। हालांकि केंद्र सरकार और राज्य सरकार लगातार लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जागरुकता अभियान चला रही है। लेकिन सरकार द्वारा समाचार पत्रों और टीवी मीडिया में चलाई जा रही जागरूकता ऐसे लोगों तक नहीं पहुंच पा रही है जिनके यहां ना टीवी है और ना ही अखबार पहुंचता है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

ऐसे में पत्रकारिता के छात्र सत्येंद्र सिंह राजपुरोहित ने पेम्पलेट छपवाकर कार्य करने वाली महिलाओं को मारवाड़ी में कोरोना के बारे में जानकारी देते हुए मनरेगा में कार्य कर रही महिलाओं तक जागरूकता फैलाने का बीड़ा उठाया है।

Follow us on Google News
यह भी पढ़ें -   जब हैदराबाद के निजाम ने 5000 टन सोना देश के लिए दान दिया था
ऐसे आया राजपुरोहित के मन में विचार

सत्येंद्र सिंह राजपुरोहित अनलॉक डाउन शुरू होने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में बाहर निकले तो देखा कि अधिकांश लोग चेहरे पर मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आ रहे हैं लेकिन मनरेगा में काम करने वाली महिलाएं पेड़ की छांव के नीचे एक साथ झुंड बनाकर बैठी रहती हैं और मास्क नहीं लगाए रहती हैं।

Follow WhatsApp Channel Follow Now

यह प्रयास शुरू किए सत्येंद्र राजपुरोहित ने

यह दृश्य देखकर राजपुरोहित के मन में विचार आया कि इन लोगों में कहीं कोरोनावायरस संक्रमण न फैल जाए जिसके बाद उन्होंने 5000 पेंपलेट छपवा लिए और पहुंच गए मनरेगा में काम करने वाले श्रमिकों के पास।

यह भी पढ़ें -   "राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020: प्रासंगिकता एवं कार्यान्वयन" विषय पर राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी का होगा आयोजन
प्रशासन से मनरेगा श्रमिकों के लिए टेंट लगाने की मांग की

राजपुरोहित ने जब देखा कि जहां मनरेगा के श्रमिक काम करते हैं वहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ जाने का सबसे पहला कारण यह है कि जब दोपहर में वे काम खत्म करते हैं और खाना खाने बैठते हैं तो किसी पेड़ की छांव के नीचे बैठते हैं। ऐसे में काम करने वाले क्षेत्र में पेड़ों की संख्या कम होने के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा सकता। जिस पर राजपुरोहित में उपखंड अधिकारी ओसियाँ, विकास अधिकारी तिंवरी को चिट्ठी लिखकर यह मांग की है कि मनरेगा श्रमिकों के लिए कार्य स्थल पर टेंट लगाया जाए ताकि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर पाएं।

यह भी पढ़ें -   चेतावनी: क्या भारत में कोरोना वायरस से 40 करोड़ से ज्यादा लोग हो जाएंगे पॉजिटिव?

पत्रकारिता के छात्र है राजपुरोहित

राजपुरोहित वर्तमान में जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय से पत्रकारिता विषय में एम ए कर रहे हैं। गांव वालों ने सत्येंद्र सिंह राजपुरोहित के इन प्रयासों की नरेगा श्रमिकों ने प्रशंसा करते हुए उनके द्वारा दिए गए सुझाव को स्वीकार किया। इसके साथ ही मनरेगा में कार्यरत श्रमिकों ने भी उनके द्वारा बताए गए सावधानियों को अपनाने का वायदा किया।

Follow WhatsApp Channel Follow Now

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Follow us on Google News

देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।


Follow WhatsApp Channel Follow Now