“राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020: प्रासंगिकता एवं कार्यान्वयन” विषय पर राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी का होगा आयोजन

राष्ट्रीय शिक्षा नीति
  • प्रख्यात चिंतक एवं एबीवीपी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्रीनिवास होंगे मुख्य वक्ता

प्रशांत कुमार गुप्ता, मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी, बिहार द्वारा वाणिज्य विभाग के संयोजकत्व में ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020: प्रासंगिकता एवं कार्यान्वयन’ विषयक एक दिवसीय राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी का आयोजन शनिवार, 29 अगस्त को दोपहर 2:30 बजे से होगा।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

इस राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी की अध्यक्षता महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा करेंगे एवं स्वागताध्यक्ष के तौर पर प्रति कुलपति प्रोफेसर जी. गोपाल रेड्डी होंगे।

संगोष्ठी के बतौर मुख्य वक्ता प्रख्यात चिंतक एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्रीनिवास होंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूजीसी के सदस्य एवं हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला के भौतिकी विभाग के प्रोफेसर नागेश ठाकुर हैं। विशिष्ट अतिथि जेएनयू के भाषा साहित्य और संस्कृति अध्ययन विभाग के अधिष्ठाता एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के ड्राफ्टिंग समिति के सदस्य प्रोफेसर मजहर आसिफ होंगे।

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष एवं इस वेब संगोष्ठी के कार्यक्रम संयोजक प्रो त्रिलोचन शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी में ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020: प्रासंगिकता एवं कार्यान्वयन’ विषय के विविध आयामों पर कार्यक्रम में सम्मिलित मूर्धन्य विद्वानों द्वारा चर्चा की जायेगी जो सभी प्रतिभागियों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगा।

उन्होंने कहा कि वेब संगोष्ठी से संबंधित समस्त तकनीकी एवं अन्य तैयारियां महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा की जा रही है। यह राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी गूगल मीट के माध्यम से आयोजित होगी साथ ही फेसबुक पर भी लाइव किया जाएगा। जिसमें पूरे देश के विभिन्न प्रांतों से लगभग सैकड़ों छात्र, शोधार्थी एवं पेशेवर प्रतिभागी सहभागिता करेंगे।

इस वेब संगोष्ठी में सहभागिता करने के लिए पंजीकरण करना अनिवार्य है। अभी तक कुल 19 सौ से ज्यादा प्रतिभागी पंजीकरण करा चुके है। पंजीकरण प्रक्रिया कल दोपहर तक जारी रहेगा। सभी पंजीकृत प्रतिभागियों को निः शुल्क ई- प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।

इस वेब संगोष्ठी के आयोजन सचिव वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय के अधिष्ठाता प्रोफ़ेसर पवनेश कुमार हैं। कार्यक्रम समन्वयक वाणिज्य विभाग के सहायक आचार्य डॉ शिवेंद्र सिंह है।

कार्यक्रम के सह संयोजक में मीडिया अध्ययन विभाग के सह आचार्य डॉ अंजनी कुमार झा, अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ विमलेश कुमार, वाणिज्य विभाग के सह आचार्य डॉ शिरीष मिश्रा एवं हिंदी विभाग के सह आचार्य डॉ अंजनी श्रीवास्तव हैं।

साथ ही आयोजन समिति के सदस्य के रूप में डॉ एम विजय कुमार, डॉ प्रशांत कुमार, डॉ सुब्रत राय, अवनीश कुमार, श्यामनंदन, डॉ. अनुपम कुमार वर्मा, डॉ रवीश चंद्र वर्मा, डॉ नरेंद्र कुमार सिंह, डॉ रश्मि श्रीवास्तव, डॉ सुमिता सिंकू शामिल हैं।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Follow us on Google News

देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।


Follow WhatsApp Channel Follow Now