Highlights:
- जेब से पैसा गिरना मतलब शुभ ही शुभ
- भाग्योदय का देता है संकेत
- जेब से पैसा गिरने पर क्या करें
Highlights:
- जेब से पैसा गिरना मतलब शुभ ही शुभ
- भाग्योदय का देता है संकेत
- जेब से पैसा गिरने पर क्या करें
जेब से पैसा गिरना शुभ या अशुभ: अक्सर जेब से पैसे गिरने पर हमलोग दुखी हो जाते हैं। जेब से पैसा गिरने का मतलब हमलोग अक्सर किसी अनहोनी से जोड़ कर देखने लगते हैं। लेकिन शकुन शास्त्र के अनुसार, जेब से पैसा गिरने का मतलब कुछ और ही होता है।
कई बार जब हमलोग कहीं घूमने निकलते हैं तो बस या ट्रेन में पैसे गिर जाते हैं। कई बार बाजार में कुछ खरीदते वक्त भी पैसे गिर जाते हैं। जब पैसे देने के लिए जेब में हाथ डालते हैं तब अचानक पैसे हाथ से छूटकर गिर जाता है। इस प्रकार से लगातार यदि होने लगे तो लोग चिंतित हो जाते हैं। आईए जानते हैं कि जेब से पैसे गिरने का क्या मतलब होता है?
जेब से पैसा गिरने का मतलब
हमारी जिंदगी में कई ऐसी घटनाएँ होती हैं जोकि भविष्य से जुड़ी हुई होती है। शकुन शास्त्र के अनुसार, जेब से पैसे गिरने का कई संकेत हो सकते हैं। यह किसी शुभ घटना के होने का संकेत भी हो सकता है। इसलिए व्यक्ति को ज्यादा घबराना नहीं चाहिए।
शकुन शास्त्र के अनुसार, यदि आप किसी काम से बाहर जा रहे हैं और अचानक ही घर से निकलते वक्त जेब से पैसे गिरते हैं तो इसका मतलब होता है कि आपका काम सफल होगा। आप जिस काम से घर से बाहर जा रहे थे, वह कार्य सिद्ध होगा। मतलब काम में सफलता मिलेगी।
किसी को पैसे देते वक्त पैसा गिरना
अगर आप किसी काम से बाहर जा रहे हैं और जाते समय किसी को पैसे दे रहे हैं और वह अचानक हाथ से गिर जाता है तो यह अत्यंत ही शुभ माना जाता है। इस तरह से पैसे गिरने का मतलब होता है कि आपके घर में घन को बढ़ोतरी होने वाली है।
कपड़े बदलते वक्त जेब से पैसा गिरना
कई बार ऐसा होता है कि हम कहीं बाहर जाते समय अपने कपड़े बदलते हैं। अचानक कपड़े उतारते वक्त आपकी जेब से पैसे गिर जाता है। ऐसा सबसे साथ कभी न कभी जरूर होता है। इससे घबराने की जरूरत नहीं। इसका मतलब होता है कि आने वाले समय में आप अपने व्यवसाय में बहुत तरक्की करने वाले हैं।
किस्मत जागने का संकेत
इस प्रकार घटना यदि आपके साथ होता है तो यह इस बात का भी संकेत होता है कि आपकी सोई हुई किस्मत जागने वाली है। यह सौभाग्य के लौटने का संकेत होता है। यह संकेत होता है कि आपके जीवन से सभी प्रकार की परेशानी खत्म होने वाली है।
यह भी ट्रेंड में है 😊👇

सपने में चुनरी और सिंदूर देखना देता है ऐसा संकेत, जानें क्या होता है मतलब?
सपने में चुनरी और लाल सिंदूर कई लोगों को दिखाई देता है। स्वप्न शास्त्र के…

मकर संक्रांति पर बनेगा शक्तिशाली बुधादित्य राजयोग, इन राशियों के जीवन में आएगा बड़ा मोड़
मकर संक्रांति 2026 पर बनने वाला बुधादित्य राजयोग कई राशियों के लिए भाग्य परिवर्तन का…

सपने में राधा कृष्ण और कृष्ण सुदामा की जोड़ी को देखने का क्या मतलब होता है?
सपने में राधा कृष्ण की जोड़ी को देखना बहुत ही शुभ होता है। राधा रानी…
सुबह-सुबह जेब से पैसा गिरना
यदि सुबह-सुबह जेब से पैसा गिरते हैं तो यह इस बात का संकेत होता है कि आपका दिन बहुत ही अच्छा होने वाला है। आने वाला समय आपके लिए बहुत कुछ बेहतर लेकर आ रहा है। कहीं से पैसा मिलने का यह संकेत होता है। इस पैसे को अपने घर के तिजोरी में रखना चाहिए।
जेब से पैसा गिरने पर क्या करें?
जेब से पैसा गिरने पर आप उस पैसे को अपने घर के तिजोरी में रखें। यह संकेत होता है कि आपके घर में और जीवन में माँ लक्ष्मी का आगमन होने वाला है। आपकी सभी परेशानियाँ खत्म होने वाली है।
- भले ही रकम छोटी हो लेकिन वह अगर गिर गया है तो उसे तुरंत उठा लेना चाहिए। पैसों का अपमान माँ लक्ष्मी का अपमान होता है।
- गिरे हुए पैसे को अपने माथे से लगाकर तिजोरी या फिर अपने में पर्स में रख लें। यह पैसा आपके लिए बरकत लाएगा।
ध्यान रखें कि यह सिर्फ अचानक जेब से पैसा गिरने पर ही होता है। जानबूझकर जेब से पैसा नहीं गिराएँ। यह माँ लक्ष्मी का अपमान है। इससे धन का नुकसान हो सकता है।
नोट- यह जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। हन्ट आई न्यूज इस पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता है।

देश और दुनियाँ की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए Huntnews.Com के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।
































