प्यार की ऐसी परिभाषा है तू
आशा भी तूझसे है तो निराशा भी तू
लोग चाहे उलट-पलटकर गढ़ते हैं परिभाषाएं
पर मेरे अनकही किस्सों की अभिलाषा है तू
तू के भीतर अगर संपूर्ण मैं समाया है
तो मेरे भीतर समाया है तू
फिर कौन कहता है कि तू-तू है
और मैं-मैं हूं, ये दोनों ही तो हम हैं
मुझसे अलग होते हुए भी तो
मेरे भाव ही नहीं लफ्जों में भी समाया है तू
कहीं कोसों दूर बसा है मुझसे तू
लेकिन फिर भी हर पल मेरे पास रहता है तू
देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं। खबरों का अपडेट लगातार पाने के लिए हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें।