प्यार की परिभाषा और छोटी सी आशा

प्यार की परिभाषा

प्यार की ऐसी परिभाषा है तू

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

आशा भी तूझसे है तो निराशा भी तू

Follow us on Google News

 

लोग चाहे उलट-पलटकर गढ़ते हैं परिभाषाएं

पर मेरे अनकही किस्सों की अभिलाषा है तू

 

तू के भीतर अगर संपूर्ण मैं समाया है

तो मेरे भीतर समाया है तू

 

फिर कौन कहता है कि तू-तू है

और मैं-मैं हूं, ये दोनों ही तो हम हैं

 

मुझसे अलग होते हुए भी तो

मेरे भाव ही नहीं लफ्जों में भी समाया है तू

 

कहीं कोसों दूर बसा है मुझसे तू

लेकिन फिर भी हर पल मेरे पास रहता है तू

यह भी पढ़ें -   तीन साल में इस तरह बने बीजेपी के तीसरे कद्दावर नेता सीएम योगी
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Follow us on Google News