विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक फर्मा कंपनी में जहरीली गैस के रिसाव से 8 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 20 लोगों की हालत गंभीर है। घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों के स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने कहा कि मामले पर एमएचए और एनडीएमए के अधिकारियों से इस संबंध में बात की। इस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
Spoke to officials of MHA and NDMA regarding the situation in Visakhapatnam, which is being monitored closely.
I pray for everyone’s safety and well-being in Visakhapatnam.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 7, 2020
बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह फर्मा फैक्ट्री से अचानक जहरीली गैस का रिसाव शुरू हुआ। गैस निकलने से लोगों को सांस लेने में तकलीफ और जलन की शिकायत होने लगी। गैस रिसाव के चंद मिनटों में ही आसपास के गांवों में हालात बेकाबू हो गए। लोगों की आंखों में जलन की समस्या होने लगी। कई लोगों को सिर दर्द, उल्टी और सांस लेने की तकलीफ जैसी समस्या होने लगी।
सरकार और प्रशासन स्थानीय लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का बंदोबस्त कर रही है। घटना के संबंध में विशाखापट्टनम के नगर निगम श्रीजना गुम्मल्ला के मुताबिक, शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार पीवीसी या स्टेरेने गैस का रिसाव हुआ है।
बताया जा रहा है कि गैस निकलने की शुरुआत गुरवार को सुबह 2.30 से ही शुरू हो गई थी। घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी है। लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने का कार्य चल रहा है। कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोपालपट्टनम के एलजी पॉलीमर्स कंपनी में गुरुवार सुबह ये हादसा हुआ।



देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।