कोरोना वायरस: कोरोना से मरने वालों की संख्या 3000 के पार, लूव्र संग्रहालय बंद

दक्षिण कोरिया में कोरोना

पेरिस। कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना की वजह से अबतक 4000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वायरस के प्रकोप के चलते फ्रांस के प्रसिद्ध लूव्र संग्रहालय को रविवार को बंद कर दिया गया। इसके कर्मचारियों ने इस वायरस के प्रकोप के मद्देनजर एक विशेष बैठक में इसे बंद करने को फैसला लिया।

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है कि सरकार ने इस घातक विषाणु के तेजी से हो रहे प्रसार को देखते हुए गत शनिवार को संग्रहालय में पांच हजार से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा दी थी।

Follow us on Google News
यह भी पढ़ें -   कोरोना पर ट्रंप का बड़ा बयान, यह फ्लू नहीं बल्कि हम पर हमला हुआ है

राष्ट्रीय ले परिसियन अखबार के अनुसार फ्रांस में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या और कर्मचारियों की स्वास्थ्य चिंताओं को देखते हुए संग्रहालय के दरवाजे रविवार सुबह बंद कर दिये गये। प्रशासन ने संग्रहालय के कर्मचारियों को यह समझाने की कोशिश की कि उनकी चिंता जायज नहीं है, लेकिन संग्रहालय 300 कर्मचारियों में से 298 कर्मचारियों ने अपने अधिकारों का इस्तेमाल करने का फैसला लिया और काम करने से माना कर दिया।

स्वास्थ्य महानिदेशक जेरोमे सलोमोन के अनुसार देश में 100 से अधिक लोग कोरोना वायरस से ग्रसित हुए हैं, जिनमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि भारत सरकार मामले को लेकर पूरी तरह चौकन्ना है।

यह भी पढ़ें -   जानिए पीएम मोदी की सात बातें जो उन्होंने देशवासियों से मांगे

कोरोना से अबतक 4,212 लोग प्रभावित

दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 476 के नये मामले सामने आये हैं और इसके साथ ही यहां इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,212 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने सोमवार को कहा कि इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 22 हो गई है। स्वास्थ्य केंद्र ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के 476 नये मामले सामने आये हैं और इसमें से सबसे अधिक 377 मामले दाएगू में दर्ज किये गये हैं। इसके मद्देनजर सरकार ने शनिवार को इसके खतरे की चेतावनी का स्तर ‘ऑरेंज से ‘रेड कर दिया था।

यह भी पढ़ें -   पूर्व पीएम वाजपेयी हुए एम्स में भर्ती, बीजेपी बोली रूटीन चेकअप
Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Follow us on Google News

देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।