लॉकडाउन के नौवें दिन देश से पीएम मोदी ने मांगा रात 9 बजे… 9 मिनट

लॉकडाउन

मार्च महीनें से भारत में फैले कोरोना वायरस ने समूचे देश और दुनिया में अपना डर बना रखा है, वहीं इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए पीएम मोदी ने 24 मार्च से देश में लॉकडाउन जारी किया है। इस लॉकडाउन में हर भारतवासी अपने-अपने घरों में कैद हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार की सुबह देशवासियों के नाम एक वीडियो संदेश जारी किया है।

ये तीसरी बार है जब प्रधानमंत्री ने देशवासियों से सीधे बात की है। इस संदेश के जरिए पीएम ने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे के कारण देश में लगाए गए 21 दिनों के लॉकडाउन का आज नौवां दिन है। तीसरी बार प्रधानमंत्री ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के अंधकार को प्रकाश की ताकत से हराने की जरूरत है। उन्होनें कहा कि कोई भी भारतवासी इस संकट के दौर में अपने आप को इस अकेला न समझें। हमें 130 करोड़ देशवासियों के महासंकल्प को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है।

वीडियो संदेश के जरिए प्रधानमंत्री ने लोगों से रविवार को रात नौ बजे नौ मिनट तक दीया जलाने की अपील की है। इसका मकसद एकजुटता का संदेश देने से है। कोरोना के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज जब हर कोई घर में है, तो लोग सोच रहे हैं कि वो अकेले कैसे लड़ाई लड़ेंगे। आपके मन में ये प्रश्न आता होगा कि कितने दिन ऐसे काटने पड़ेंगे। हम अपने घर में जरूर हैं, लेकिन हम सब में से कोई अकेला नहीं है। 130 करोड़ देशवासियों की सामूहिक शक्ति हर व्यक्ति के साथ है।

यह भी ट्रेंड में है 😊👇

ऑपरेशन सिंदूर

ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय सेना की एक साहसिक कार्रवाई

ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना का एक ऐसा अभियान था जिसे विशेष रूप से आतंकवादियों के…

May 21, 2025
आम बजट 2024- 25

आम बजट 2024- 25: बिहार पर फोकस, मुद्रा लोन की सीमा बढ़ी, शिक्षा, रोजगार और कौशल विकास के लिए 1.48 लाख करोड़

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने MODI 3.0 सरकार का पहला आम बजट 2024-…

Jul 26, 2024
हो जीवन उद्गार प्रिय

हो जीवन उद्गार प्रिय

इंद्रधनुषी सतरंगीझिलमिल हो नभ पंथकनक थाल में मेघ सजा होहो जीवन उद्गार प्रिय। सुरमई शामआँगन…

Apr 3, 2024

अपने इस अपील के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 5 अप्रैल को रात 9 बजे लोग अपने घरों की लाइट बंद कर अपने घरों से बाहर आएं और दरवाजे या बॉलकनी पर खड़े होकर दीया जलाएं, मोमबत्ती जलाएं या अपने फोन का टॉर्च जलाएं। इस शक्ति के जरिए हम ये संदेश देना चाहते हैं कि देशवासी इस विकट समस्या में एकजुट है।


Follow us on Google News

देश और दुनियाँ की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए Huntnews.Com के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Picture of Huntinews India

Huntinews India