नई दिल्ली। पाकिस्तान में चीनी दूतावास पर हमला हो गया। हमले में 3 हमलावर और दो पुलिसकर्मी को मौत हो गई। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, हमला सुबह करीब 9:15 पर हुआ। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने दूतावास में घुुसने की कोशिश की। रोकने पर उन्होंने सुरक्षा गार्ड पर अंधाधुध गोलियां चलानी शुरू कर दी।
खबरों के मुताबिक, हमलावर ने दूतावास के गेट के पास एक गोला भी फेंका। पुलिस अधिकारी अमीर शेख के मुताबिक, अभी तक मुठभेड़ में 3 हमलावर और दो पुलिसकर्मी को मौत हो चुकी है। हमले के बाद इलाके की नाकेबंदी कर दी गई है। दूतावास की तरफ जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है।
हालांकि दूतावास के बाहर लोगों के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। फिलहाल ऑपरेशन खत्म हो चुका है। सुरक्षा बल और पुलिस इलाके में तलाशी अभियान चला रखी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले की जिम्मेदारी अलगाववादी संगठन बलोच लिबरेशन आर्मी ने हमले की ज़िम्मेदारी ली है। अलगाववादी संगठन का कहना है कि उन्होंने चीन को सबक सिखाने के मकसद से ऐसा किया है। संगठन ने सोशल मीडिया पर इस बारे में जानकारी भी दी है और माना है कि चीनी दूतावास पर हमले में उनके तीन लोग मारे गए हैं।
यह भी ट्रेंड में है 😊👇

Bangladesh Breaking News: पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, 80 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की प्रमुख खालिदा जिया का निधन…

भागलपुर के सुल्तानगंज में बनेगा बिहार का पहला ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, DGCA ने शुरू की साइट क्लियरेंस प्रक्रिया
भागलपुर के सुल्तानगंज में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को लेकर प्रक्रिया तेज हो गई है। DGCA…

RRB NTPC CBAT Admit Card 2025: हॉल टिकट यहां से करें डाउनलोड
RRB NTPC CBAT Admit Card 2025: रेलवे NTPC परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के…
बताया जा रहा है कि जिस वक्त हमला हुआ दूतावास में करीब 21 लोग मौजूद थे। जिसमें 6 चीनी नागरिक और बाकि अन्य दूतावास के कर्मचारी थे।
माना जा रहा है कि पाकिस्तान की चीन के साथ बढ़ती नजदीकियां भी इस हमले की एक वजह हो सकती है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मीडिया से बातचीत करते हुए इस ओर इशारा किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और चीन के बीच की दोस्ती कई लोगों की आंखों में खटकती है लेकिन कोई कितनी भी कोशिश कर ले यह दोस्ती जारी रहेगी।
वहीं चीनी दूतावास में हुए हमले पर पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि कराची पुलिस और रेंजर्स ने असाधारण साहस का प्रदर्शन किया है। उन्हें देश को शहीदों और उनके सहयोगियों की बहादुरी पर गर्व है। प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि यह शुद्ध रूप से चीन के आर्थिक और रणनीतिक सहयोग के खिलाफ षड्यंत्र है लेकिन ऐसी घटनाएं पाकिस्तान और चीन के संबंधों को कमजोर नहीं कर सकती हैं।
चीनी दूतावास पर हुए इस हमले का भारत ने कड़ी निंदा की है। भारत की तरफ जारी बयान में कहा गया है कि भारत हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करता है। इस जघन्य अपराध के लिए जिम्मेदार अपराधियों को शीघ्रता से न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिए।

देश और दुनियाँ की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए Huntnews.Com के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।


































