नई दिल्ली। दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर एक बड़ा हादसा हो गया है। हादसे में दो बाइक सवार लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दो बाइक सवार सिग्नेचर ब्रिज पर जा रहे थे। वे वहां पर सेल्फी के लिए रूके। इसी बीच उनकी बाइक डिवाइडर से टकराकर फिसल गई और ये दुर्घटना हुई। दोनों की उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि दोनों बाइक फिसलने के बाद यमुना की रेत में जा गिरे और उनकी मौत हो गई। बाइक जहां टकराई थी वहीं एक बड़ा गैप था इसी वजह से बाइक रुकने की बजाय पुल के नीचे जा गिरी। हादसा सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर हुआ। बाइक सवार युवक उस्मानपुर से तिमारपुर की तरफ जा रहा था।
जानिए Realme 2 Pro और Realme C1 की खूबियों और Specification के बारे में
आशंका जताई जा रही है कि हादसा स्पीड में सेल्फी लेने की वजह से हुआ। सिग्नेचर ब्रिज का जबसे उद्घाटन हुआ है यह लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस पुल पर लोग पिकनिक मनाने और सेल्फी लेने के लिए आ रहे हैं।
बता दें कि दिल्ली में ट्रैफिक की समस्या को कम करने के लिए और लोगों के आवागमन को आसान करने के लिए दिल्ली में इस सिग्नेचर ब्रिज का निर्माण किया गया था। ब्रिज का उद्घाटन 4 नवंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया था।
महाभारत के युद्ध में जब अर्जुन ने धोखे से अंगराज कर्ण का वध किया था
Delhi: Two bike-borne persons died when they fell off their motorcycle after it rammed into a divider at Signature Bridge, earlier this morning.
— ANI (@ANI) November 23, 2018
देशभर में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लोगों की जरा सी असावधानी से दुर्घटना हो रही है। लोगों के बीच सड़क नियमों को लेकर जागरूकता फैलाने की जरूरत है। सड़क पर चलने वाले यात्री को भी इस तरह असावधानी पर सतर्क रहना चाहिए।
How useful was this post?
Click on a star to rate it!
No votes so far! Be the first to rate this post.
We are sorry that this post was not useful for you!
Let us improve this post!
Thanks for your feedback!