नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन जारी है। ऐसे में कोरोना महामारी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार रविवार को सुबह 11 बजे ‘मन की बात’ करेंगे। इसकी जानकारी प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए दिया। पीएम ने कहा कि 11 बजे वह लोगों से मन की बात करेंगे। इस कार्यक्रम को ऑल इंडिया रेडियो, डीडी न्यूज और नरेंद्र मोदी एप पर लाइव सुना जा सकेगा। इस बार के कार्यक्रम में वह कोविड-19 के कारण जारी वर्तमान स्थिति पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
पीएम मोदी की “मन की बात” हिंदी में प्रसारण के तुरंत बाद आकाशवाणी पर इस कार्यक्रम को विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा। जिसके बाद लोग अपनी पंसदीदा भाषा में सुन सकेंगे। देश में आज जो परिस्थिति बन आई है उससे भारतीय जनजीवन काफी हद तक प्रभावित हुआ है वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि वे कोरोना महामारी से निपटने के उपायों में सरकार की मदद के लिए आगे आएं और विशेष रूप से गठित निधि में स्वेच्छा से अंशदान करें।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने की मुहिम में देशवासियों से सहयोग देने की अपील भी की है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर देशवासियों से ‘पीएम-केयर्स’ फंड में अंशदान के लिए आगे आने की अपील करते हुए कहा है कि इसका उपयोग आगे भी इस तरह की किसी भी आपदा की स्थिति में किया जा सकता है।
यह भी ट्रेंड में है 😊👇

Bangladesh Breaking News: पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, 80 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की प्रमुख खालिदा जिया का निधन…

भागलपुर के सुल्तानगंज में बनेगा बिहार का पहला ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, DGCA ने शुरू की साइट क्लियरेंस प्रक्रिया
भागलपुर के सुल्तानगंज में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को लेकर प्रक्रिया तेज हो गई है। DGCA…

RRB NTPC CBAT Admit Card 2025: हॉल टिकट यहां से करें डाउनलोड
RRB NTPC CBAT Admit Card 2025: रेलवे NTPC परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के…
चीन से फैले इस वायरस से दुनियाभर में अब तक कोरोना वायरस से साढ़े छह लाख लोग से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। वहीं, इस वायरस के चपेट में आने से 30 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, भारत में 918 लोग अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। 19 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश और दुनियाँ की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए Huntnews.Com के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।

































