नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले के बीच एक और डरावनी रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट में आशंका जताई गई है कि भारत में अगर कोरोना को समय रहते नहीं रोका गया तो 40 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना से पॉजिटिव हो जाएंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसी स्थिति भारत के लिए बेहद ही मुश्किल और दुखदायी होगा।
अमेरिका के वाशिंगटन स्थित सेंटर फॉर डीजिज डायनामिक्स, इकॉनोमी एंड पॉलिसी (CDDEP) ने ताजा रिपोर्ट में कहा है कि भारत में सिर्फ लॉकडाउन से कोरोना का मुकाबला नहीं किया जा सकता। अगर लोग एक-दूसरे से मेलजोल बंद नहीं करते हैं इसके काफी गंभीर नतीजे भुगतने होंगे।
सीडीडीईपी ने दावा किया है कि अगर ऐसे ही हालात रहे तो भारत में जुलाई महीने तक 30 से 40 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित होंगे। यह बेहद ही गंभीर मामला होगा और कोरोना का लोगों पर गंभीर हमला होगा। उस वक्त भारत में 20 से 40 लाख लोगों के लिए अस्पताल की जरूरत पड़ेगी।
सीडीडीईपी के डायरेक्टर डॉ. लक्ष्मीनारायण ने जी न्यूज से हुई बातचीत में कहा कि भारत में कोरोना ने अभी सिर्फ कदम ही रखा है। लॉकडाउन इससे बचाव का एक तरीका जरूर है लेकिन यह फूलप्रूफ व्यवस्था नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी देश में 10 लाख लोगों में से सिर्फ 15 लोगों के वायरस की ही जांच हो पा रही है।
यह भी ट्रेंड में है 😊👇

Bangladesh Breaking News: पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, 80 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की प्रमुख खालिदा जिया का निधन…

भागलपुर के सुल्तानगंज में बनेगा बिहार का पहला ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, DGCA ने शुरू की साइट क्लियरेंस प्रक्रिया
भागलपुर के सुल्तानगंज में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को लेकर प्रक्रिया तेज हो गई है। DGCA…

RRB NTPC CBAT Admit Card 2025: हॉल टिकट यहां से करें डाउनलोड
RRB NTPC CBAT Admit Card 2025: रेलवे NTPC परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के…
उन्होंने कहा कि एक बार जब सभी नागरिकों की जांच होगी उसके बाद ही कोरोना के वास्तविक स्थिति और स्टीक संख्या का पता चल पाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, अभी कोरोना वायरस सिर्फ उन्ही लोगों में है जो बाहर से भारत आए हैं। लेकिन धीरे-धीरे यह संक्रमण नीचे के तबकों में पहुंचना शुरू होगा।
अधिकारी ने कहा कि हम भले ही कह रहे हों कि स्टेज 3 या स्टेज 4 में ही ब्रेक लगाकर इसे रोका जा सकता है। लेकिन भारत के संदर्भ में अभी तक स्टेज 3 और स्टेज 4 आया ही नहीं है।
बता दें कि भारत में कोरोना का ताजा मामला 727 तक पहुंच गई है। गुरूवार 26 मार्च को 4 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई। जिसके बाद भारत में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 16 पहुंच गई है। हालांकि कोरोना से अबतक भारत में 44 लोग ठीक भी हुए हैं। लेकिन जिस रफ्तार से कोरोना फैल रहा है, अगर सरकार और लोग नहीं संभले तो हालात बेहद खराब हो सकते हैं।

देश और दुनियाँ की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए Huntnews.Com के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।

































