नई दिल्ली। दिल्ली के पश्चिमी दिल्ली इलाके में शनिवार सुबह एक दो मंजिला इमारत में स्थित जूता फैक्ट्री में आग लग गई। आग लगने के बाद आसपास अफरा-तफरी मच गई। हालांकि जल्द ही दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। आग से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
पीटीआई की खबर के मुताबिक, दिल्ली अग्निशमन दल के एक अधिकारी ने कहा कि शनिवार सुबह जूता फैक्ट्री में आग लगी, लेकिन दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि इमारत की पहली मंजिल पर आग की खबर शनिवार सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर मिली। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर 11 फायर टेंडरों को रवाना कर दिया गया। आग पर सुबह 7 बजे तक पूरी तरह से काबू पा लिया गया।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जिस इमारत में आग लगी, वहां पर एक तहखाने, जमीन, पहली और दूसरी मंजिल शामिल थी।
देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।