नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में गोरक्षा के नाम पर लोगों की हत्या करने वालों को नसीहत दी है। मोदी ने देश के वर्तमान माहौल पर गहरी चिंता व्यक्त की और लोगों को गांधी और विनोबा भावे के जीवन से सीख लेने की नसीहत दी। गुरुवार को गुजरात के साबरमती आश्रम में मोदी ने कहा कि देश के वर्तमान माहौल पर उन्हें गहरी पीड़ा है।
Read Also: खुशखबरी! अब पासपोर्ट बनाने ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा
हालांकि गोरक्षकों को ये संदेश देते वक्त पीएम मोदी भावुक हो गए। बता दें की पीएम मोदी साबरमती आश्रम की 100वीं वर्षगांठ पर बोल रहे थे। पीएम मोदी ने लोगों से पूछा कि क्या किसी इंसान को मार देना गोरक्षा है? उन्होंने कहा कि विनोबा भावे से बड़ा कोई गोरक्षक नहीं हुआ। देश को अहिंसा के रास्ते पर चलना होगा, क्योंकि यही हमारे मूलभूत संस्कार हैं।
Read Also: ओम पुरी के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें
उन्होंने कहा कि ‘गोभक्ति के नाम पर लोगों को मारना स्वीकार नहीं किया जा सकता। गांधी और विनोबा भावे से ज्यादा किसी ने गोरक्षा की बात नहीं की। महात्मा गांधी भी आज होते तो इसके खिलाफ होते। यह रास्ता बापू का नहीं हो सकता। विनोबा का संदेश यह नहीं है।’ पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत अहिंसा की धरती है। यह महात्मा गांधी की धरती है। हम यह क्यों भूल जाते हैं?
यह भी ट्रेंड में है 😊👇

Bangladesh Breaking News: पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, 80 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की प्रमुख खालिदा जिया का निधन…

भागलपुर के सुल्तानगंज में बनेगा बिहार का पहला ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, DGCA ने शुरू की साइट क्लियरेंस प्रक्रिया
भागलपुर के सुल्तानगंज में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को लेकर प्रक्रिया तेज हो गई है। DGCA…

RRB NTPC CBAT Admit Card 2025: हॉल टिकट यहां से करें डाउनलोड
RRB NTPC CBAT Admit Card 2025: रेलवे NTPC परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के…
Read Also: ओमपुरी के पांच ऐसे बयान जिसके कारण उनको माफी मांगनी पड़ी
पीएम मोदी ने आगे कहा कि अगर किसी ने कुछ गलत किया है तो कानून उसके खिलाफ काम करेगा। किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है। उन्होंने कहा कि हिंसा किसी भी चीज की समाधान नहीं है। बता दें कि हाल के दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों में गोरक्षा के कारण हिंसा को अंजाम दिया गया था। इसको लेकर लगातार विपक्ष सरकार पर हमला कर रही थी।

देश और दुनियाँ की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए Huntnews.Com के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।

































