Monsoon Skin Care: बारिश के मौसम में नमी और पसीना बढ़ जाने से चेहरे पर गंदगी जमने लगती है। नतीजा होता है मुंहासे, रैशेज, फंगल इंफेक्शन और एलर्जी। स्किन को साफ और सूखा रखना बेहद जरूरी है ताकि इन परेशानियों से बचा जा सके। इसके लिए घर में मौजूद लाल मसूर की दाल से बना फेस पैक कमाल कर सकता है। यह न सिर्फ स्किन को साफ करता है बल्कि उसे नेचुरल ग्लो भी देता है।
फेस पैक बनाने के लिए जरूरी सामग्री
इस पैक को तैयार करने के लिए आपको चाहिए लाल मसूर दाल का पाउडर, मुल्तानी मिट्टी, नींबू का रस, शहद और आलू का रस। आलू का रस बनाने के लिए आलू को अच्छी तरह धोकर कद्दूकस करें और हाथ से निचोड़कर उसका रस अलग निकाल लें।
कैसे बनाएं फेस पैक
एक कटोरी में मसूर दाल का पाउडर लें और उसमें आलू का रस, नींबू का रस, मुल्तानी मिट्टी और शहद मिलाकर स्मूद पेस्ट तैयार करें। यह पैक आपकी स्किन से गंदगी हटाने के साथ-साथ उसे तरोताजा और ग्लोइंग बनाता है।
यह भी ट्रेंड में है 😊👇

Happy New Year Shubhkamna Sandesh: अपने फ्रेड्स और फैमली को भेजें यह शुभकामना संदेश
नया साल एक नई शुरुआत, नई उम्मीदों और नए सपनों का संदेश लेकर आता है।…

Marriage Pressure: शादी की उम्र निकलने पर रिश्तेदारों देते हैं ताने, ऐसे बचें इस दबाव से
समाज में आज भी शादी को लेकर दबाव बहुत गहरा है। खासकर महिलाओं को रिश्तेदारों…

Relationship Tips: 5 गुण जो बना देते हैं पति-पत्नी के रिश्ते को बेमिसाल, क्या आपके अंदर है?
शादी सिर्फ एक बंधन नहीं, बल्कि जिम्मेदारी और समझदारी का नाम है। जब पति-पत्नी एक-दूसरे…
पैक लगाने का सही तरीका
फेस पैक लगाने से पहले चेहरे को धोकर साफ कर लें। फिर हल्के गीले चेहरे और गर्दन पर यह मास्क लगाएं। इसे 15 मिनट या आधा सूखने तक लगा रहने दें, फिर साफ पानी से धो लें। एक बार लगाने पर ही स्किन साफ, दाग-धब्बे कम और झुर्रियां हल्की नजर आने लगेंगी।

देश और दुनियाँ की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए Huntnews.Com के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।




























