पटना। बिहार में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसे देखते हुए एक बार फिर बिहार में कम्पलीट लॉकडाउन लगाया जा सकता है। इसका फैसला आज के क्राइसिस मैनेजमेंट बैठक में लिया जा सकता है। बता दें कि यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए की जाएगी।
गौरतलब है कि राजधानी पटना में अनलॉक होते ही कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने यहां 10 से 16 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया है।
इस दौरान शहर में ज़रूरी सेवाओं को छोड़कर सबकुछ बंद है। लॉकडाउन के पॉजिटिव परिणाम को देखते हुए अब पूरे राज्य में कम्प्लीट लॉकडाउन पर फैसला लिया जा सकता है।
बिहार में 18 हजार के आंकड़े पर पहुंचा कोरोना संक्रमितों की संख्या
गौरतलब है कि बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 17 हजार 959 पहुंच गई है, जिसमें 5,482 एक्टिव केस हैं। वहीं इस संक्रमण से राज्य में 160 लोगों की मौतें भी हो चुकी हैं। हालांकि, इस बीच राहत की खबर यह है कि राज्य में कोरोना के 12, 317 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।
ज्ञात हो कि पूरे बिहार समेत पूरे देश में 24 मार्च की रात से 31 मई तक पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया था। इसके बाद जून में अनलॉक-1 और फिर जुलाई में अनलॉक-2 लागू हुआ है। माना जा रहा है कि राज्य सरकार लॉकडाउन के दौरान कुछ सहूलियत दे सकती है। मसलन रेलवे, बस सेवा, विमान सेवा पर प्रतिबंध नहीं लगाएगी लेकिन यात्रा के दौरान कोरोना संक्रमण ना फैले इसे लेकर कुछ नए गाइडलाइन जारी कर सकती है।
देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।