महागठबंधन में दरार: भाजपा विरोधी लालू की रैली से जदयू ने किया किनारा

पटना। बिहार में आगामी 27 अगस्त को आयोजित होने वाली रैली ‘भाजपा हटाओ, देश बचाओ’ में शामिल होने से जदयू ने किनारा कर लिया है। रविवार को जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम रजक ने रैली से जेडीयू के अलग रहने की बात कही। श्याम रजक का कहना है कि यह रैली राजद का आयोजन है। इसमें जदयू बतौर पार्टी शामिल नहीं होगी।

Follow us on Google News
Get Breaking News: Join Channel

Read Also: गुजरात में 12 शेरों के बीच महिला ने दिया बच्चे को जन्म

खबरों के अनुसार, दूसरी ओर जदयू सुप्रीमो और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व्यक्तिगत तौर पर रैली में शामिल हो सकते हैं। सुबह में जेडीयू ने रैली में बतौर पार्टी शामिल नहीं होने की पुष्टि की तो शाम होते-होते नीतीश ने कहा कि अगर मुझे न्योता मिला तो मैं रैली में जरूर जाउंगा। इस घटनाक्रम के बाद से ही बिहार में फिर से राजनीतिक अटकलें तेज हो गई है।

यह भी पढ़ें -   महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित की गई 'फिट इंडिया मूवमेंट'

Read Also: क्या आपको पता है कि इन चार समय पर नहीं मापना चाहिए वजन

जदयू के इस फैसले से पहले भी महागठबंधन में मतभेद देखा जा चुका है। नोटबंदी, राष्‍ट्रपति चुनाव व जीएसटी जैसे बड़े राष्‍ट्रीय मुद्दाें पर जदयू ने अपना अलग स्टैंड रखा है। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता के बयान के बाद रविवार को शाम को नीतीश कुमार ने कहा कि अगर उन्हें रैली में आने का न्यौता मिलता है तो वे रैली में शामिल होंगे।

Read Also: बीएस-3, लोगों ने खुद की जान जोखिम में डाली

इसके साथ ही नीतीश कुमार ने स्पष्ट किया और कहा कि मैं अपने सिद्धांतो पर चलूंगा और किसी का पिछलगू नहीं बनूंगा। बता दें कि राजद प्रायोजित इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, ओडिशा के मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक, पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी, हरियाणा के पूर्व मुख्‍यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के शामिल होने की खबरें हैं। लेकिन जदयू के ताजा बयान के बाद विपक्ष के इस रैली की सफलता पर ग्रहण लगता दिखाई दे रहा है।

यह भी पढ़ें -   लालू ने नीतीश को कहा पलटूराम, बोले-वोट के लिए गिड़गिड़ाने आए थे

मोबाइल पर भी अपनी पसंदीदा खबरें पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

यहां प्रदर्शित चित्रों को अलग-अलग जगहों से लिया जाता है। इसपर हम दावा नहीं करते। इनपर इनके मालिकों का अपना कॉपीराइट है।

Follow us on Google News

देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।




Get Breaking News: Join Channel