Jaya Kishori husband name – कथा वाचक जया किशोरी का जन्म 13 जुलाई 1995 को राजस्थान के सुजानगढ़ में हुआ था। जया किशोरी मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली हैं लेकिन वह पूरे देश में प्रसिद्ध हैं। भारत के साथ-साथ विदेशों में भी जया किशोरी की प्रसिद्धि है। इसलिए उनके चाहने वाले उनके जीवन के बारे में जानना चाहते हैं।
जया किशोरी की शादी (Jaya Kishori Wedding) को लेकर भी कई लोगों के मन में कई प्रकार के सवाल हैं। कई लोग जानना चाहते हैं कि जया किशोरी की शादी (Jaya Kishori Shadi) हुई है या नहीं। जया किशोरी के पति (Jaya Kishori husband) कौन हैं? बता दें कि जया किशोरी इंटरनेट के माध्यम से और भौतिक रूप से भी कथा वाचन का काम करती हैं।
उनके भजनों और कथाओं के अलावा गूगल में जो सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है वह है जया किशोरी की शादी। लोग जानना चाहते हैं कि जया किशोरी की शादी (Jaya Kishori Wedding) हुई है या नहीं और यदि हुई है तो जया किशोरी के पति का नाम (Jaya Kishori husband name) क्या है? जया किशोरी शादी करेंगे या नहीं इस विषय में उन्होंने खुद ही कई बार खुलासा किया है।
ज्यादातर लोग यह सोचते हैं कि जया किशोरी कथावाचक हैं और वह भगवान की कथा का प्रचार प्रसार करती हैं तो इसलिए वह शादी नहीं करेंगीं। हल्की जया किशोरी की सोच इसके बिलकुल ही विपरीत है। आइए जानते हैं जया किशोरी की शादी हुई है या नहीं और उनके पति का क्या नाम है?
Jaya Kishori Quick Info
- Name – Jaya Kishori
- Date of Birth – 13 July 1995 (Thursday)
- Real Name – Jaya Sharma
- Popular Name – Kishori Ji, Modern Meera
- Place of Birth – Sujangarh (Rajasthan)
- Mother’s Name – Sonia Sharma
- Father’s Name – Shiv Shankar Sharma
- Brother’s Name – N/A
- Sister’s Name – Chetna Sharma (Chhoti)
- Education – Graduate in Commerce
- Occupation – Singing and Story Teller
- Marital Status – Unmarried
- Boyfriend – Not Known
- Husband Name – Not Known
Jaya Kishori husband name – जया किशोरी के पति का नाम
एक इंटरव्यू में जया किशोरी से जब इस बात को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं कोई संत नहीं हूं। मैं एक आम लड़की की तरह ही हूं। अन्य लड़कियों की तरह मैं भी शादी करना चाहती हूं। लेकिन उसमें अभी समय है। अभी प्रभु की भक्ति में लीन रहना चाहती हूं।
तो इस प्रकार आपने जाना कि जया किशोरी की शादी (Jaya Kishori ki Shadi) नहीं हुई है। जया किशोरी अभी अविवाहित हैं और उनका कोई पति नहीं है। वह अपने माता-पिता से काफी प्रेम करती हैं। संस्कार टीवी को दिए इंटरव्यू में जया किशोरी ने कहा कि शादी के बाद वह अपने माता-पिता को भी साथ ही रखना चाहती हैं।
साक्षात्कार में जया किशोरी ने कहा कि वह इस बात से बहुत डरी हुई हैं कि एक दिन अपने माता-पिता का घर उन्हें छोड़ना होगा। शादी करके किसी और के यहां जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अपने माता-पिता के बिना वह अपनी जिन्दगी के बारे में सोच नहीं सकती हैं।
बता दें कि जया किशोरी मुख्य रूप से श्रीमद्भागवत कथा और नानी बाई रो मायरा की कथा के लिए जानी जाती हैं। बड़ी संख्या में लोग उनकी कथाओं को सुनने के लिए आते हैं। सोशल मीडिया पर भी वह काफी एक्टिव रहती हैं और वहां पर उनके लाखों फोलोवर्स हैं।
जया किशोरी से जुड़ी रोचक जानकारियाँ
- जया किशोरी पूर्ण रूप से शाकाहारी हैं।
- वह मूल रूप से हिंदू धर्म से संबंधित हैं और गौर ब्राह्मण हैं।
- जया किशोरी को गाना गाना, किताबें पढ़ना और संगीत सुनना बहुत पसंद हैं।
- जया किशोरी अभी अविवाहित हैं और ना ही उनका कोई पुरूष मित्र हैं।
- जया किशोरी की एक छोटी बहन भी है, जिसका नाम चेतना शर्मा है।
- जया किशोरी के पसंदीदा राजनेता नरेंद्र मोदी और सुषमा स्वराज हैं।
- उनको बॉलीवुड गायक आशा भोसले की गायिकी बहुत ही पसंद है।
देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।