बिहार में कोरोना संक्रमण फिर बढ़े, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 320 के पार

बिहार में कोरोना संक्रमण
बिहार में कोरोना संक्रमण

पटना। बिहार में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 49 नए मरीजों की पहचान की गई। सोमवार को 49 नए मिलने के बाद बिहार में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 326 हो गई है। बिहार में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मुंगेर जिले में मिले हैं।

Join Whatsapp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

बिहार में सोमवार को जो 49 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, उनमें मुंगेर से 22 मरीज, भोजपुर (आरा) से 7 मरीज, औरंगाबाद से 5 मरीज, मधुबनी से 5 मरीज, 3 मरीज लखीसराय से और एक-एक मरीज सारण और पटना से है। बिहार में कोरोना वायरस की चपेट में 22 जिले आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें -   लखनऊ में युवक ने मचाया उत्पात, घंटी बजाकर घरों में थूका

पिछले दिनों औरंगाबाद में 2 मरीजों की पुष्टि हुई थी। कोरोना मरीजों की पुष्टि के बाद जिलाधिकारी ने औरंगाबाद जिले के 7 गांवों को पूरी तरह से सील कर दिया था। हालांकि बावजूद इसके औरंगाबाद में मरीजों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है।

वहीं मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी पदाधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि राज्य के बाहर से आए लोगों की सघन जांच कराएं और लगातार सभी की निगरानी करते रहें। बता दें कि बिहार में जिस तेजी के साथ मामले बढ़ रहे हैं वो काफी चिंताजनक हैं।

यह भी पढ़ें -   बिहार में अब डीएम तय करेंगे निजी अस्पतालों में कोरोना की फीस

सीएम नीतीश कुमार ने आदेश दिया कि राज्य के बाहर से आए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण पर विशेष ध्यान दें। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी ट्रैवल हिस्ट्री न छुपाएं। सामान्य सर्दी, बुखार और खांसी होने पर तुरंत ही खुद जांच के लिए आगे आएं।

बिहार में जिले के अनुसार कोरोना का केस

  • मुंगेर- 90
  • नालंदा- 34
  • पटना- 35
  • सीवान- 30
  • बक्सर- 25
  • रोहतास- 15
  • कैमूर- 14
  • गोपालगंज- 12
  • बेगूसराय- 9
  • गया- 6
  • पूर्वी चंपारण- 5
  • भागलपुर- 5
  • अरवल- 4
  • सारण- 4
  • नवादा- 3
  • वैशाली- 2
  • औरंगाबाद- 7
  • आरा- 9
  • लखीसराय- 4
  • बांका- 2
  • मधेपुरा- 1
  • जहानाबाद- 1
  • मधुबनी – 5
यह भी पढ़ें -   बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने अधिकारियों की ट्रेनिंग शुरू की

मुंगेर से सटे लखीसराय जिले में 3 नए मरीज मिलने के बाद जिले में हड़कंप मच गया। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में रहने वाले लोगों के होश उड़ गए। सभी अपनी जांच कराने के लिए फिर से सैंपल दिए। लखीसराय को ऑरेंज जोन में रखा गया है।

Join Whatsapp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Follow us on Google News

देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।