पेरिस। कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना की वजह से अबतक 4000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वायरस के प्रकोप के चलते फ्रांस के प्रसिद्ध लूव्र संग्रहालय को रविवार को बंद कर दिया गया। इसके कर्मचारियों ने इस वायरस के प्रकोप के मद्देनजर एक विशेष बैठक में इसे बंद करने को फैसला लिया।
मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है कि सरकार ने इस घातक विषाणु के तेजी से हो रहे प्रसार को देखते हुए गत शनिवार को संग्रहालय में पांच हजार से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा दी थी।
राष्ट्रीय ले परिसियन अखबार के अनुसार फ्रांस में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या और कर्मचारियों की स्वास्थ्य चिंताओं को देखते हुए संग्रहालय के दरवाजे रविवार सुबह बंद कर दिये गये। प्रशासन ने संग्रहालय के कर्मचारियों को यह समझाने की कोशिश की कि उनकी चिंता जायज नहीं है, लेकिन संग्रहालय 300 कर्मचारियों में से 298 कर्मचारियों ने अपने अधिकारों का इस्तेमाल करने का फैसला लिया और काम करने से माना कर दिया।
स्वास्थ्य महानिदेशक जेरोमे सलोमोन के अनुसार देश में 100 से अधिक लोग कोरोना वायरस से ग्रसित हुए हैं, जिनमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि भारत सरकार मामले को लेकर पूरी तरह चौकन्ना है।
कोरोना से अबतक 4,212 लोग प्रभावित
यह भी ट्रेंड में है 😊👇

Bangladesh Breaking News: पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, 80 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की प्रमुख खालिदा जिया का निधन…

भागलपुर के सुल्तानगंज में बनेगा बिहार का पहला ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, DGCA ने शुरू की साइट क्लियरेंस प्रक्रिया
भागलपुर के सुल्तानगंज में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को लेकर प्रक्रिया तेज हो गई है। DGCA…

RRB NTPC CBAT Admit Card 2025: हॉल टिकट यहां से करें डाउनलोड
RRB NTPC CBAT Admit Card 2025: रेलवे NTPC परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के…
दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 476 के नये मामले सामने आये हैं और इसके साथ ही यहां इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,212 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने सोमवार को कहा कि इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 22 हो गई है। स्वास्थ्य केंद्र ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के 476 नये मामले सामने आये हैं और इसमें से सबसे अधिक 377 मामले दाएगू में दर्ज किये गये हैं। इसके मद्देनजर सरकार ने शनिवार को इसके खतरे की चेतावनी का स्तर ‘ऑरेंज से ‘रेड कर दिया था।

देश और दुनियाँ की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए Huntnews.Com के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।

































