पटना। बिहार में कोरोना की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार में शनिवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6 हजार 103 तक पहुंच गई है। राज्य में कोरोना से अबतक 36 लोगों की मौत हो चुकी है।
बिहार में एक्टिव कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 2480 है। शनिवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में अबतक 3 हजार 587 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। जिलों के अनुसार, बिहार में सबसे प्रभावित जिले हैं – पटना, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, मधुबनी, कटिहार, पूर्णिया, सिवान और रोहतास। इन जिलों में कोरोना के मरीज 200 से अधिक हैं।
पटना और भागलपुर में कोरोना मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा हो गई है। भागलपुर में कुल कोरोना संक्रमित मरीज 306 है। यहां पर 1 व्यक्ति की अबतक मौत हुई है। राजधानी पटना में भागलपुर से सिर्फ 4 मरीज कम हैं। पटना में कोरोना मरीजों की संख्या 302 है। राजधानी पटना में 2 लोगों की मौत हुई है। मुंगेर में कोरोना की रफ्तार धीमी हुई है। यहां पर कोरोना के कुल 265 केस हैं।
जिन जिलों में कोरोना के मरीज 200 से अधिक हैं, वह इस प्रकार है-
- भागलपुर – 306, मौत – 1
- बेगूसराय – 294, मौत – 3
- कटिहार – 207, मौत – 0
- खगड़िया – 287 मौत – 3
- मधुबनी – 270, मौत – 0
- मुंगेर – 265, मौत – 1
- पटना – 302, मौत – 2
- पूर्णिया – 206 , मौत – 0
- रोहतास – 277, मौत – 1
- सिवान – 220, मौत – 2
आंकड़ों को देखें तो मुंगेर में स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ है। हालांकि मुंगेर से सटा जिला भागलपुर में मरीजों की संख्या बढ़ी है। भागलपुर में 306 मरीज अबतक मिल चुके हैं। जिन जिलों में 250 से ज्यादा मरीज हैं, उनमें भागलपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मधुबनी, मुंगेर, पटना, रोहतास शामिल हैं।
जिन जिलों में 100 से अधिक मामले हैं वे इस प्रकार हैं-
- औरंगाबाद – 114, मौत- 1
- बांका – 125, मौत- 0
- भोजपुर – 140, मौत – 2
- बक्सर – 153, मौत – 0
- दरभंगा – 142, मौत – 2
- गया – 130, मौत – 0
- गोपालगंज – 153, मौत – 0
- जहानाबाद – 187, मौत – 2
- कैमूर – 127, मौत – 0
- किशनगंज – 118, मौत – 0
- मधेपुरा – 140, मौत – 1
- मुजफ्फपुर – 132, मौत – 1
- नालंदा – 140, मौत – 1
- नवादा – 178, मौत – 1
- पूर्वी चंपारण – 138, मौत – 1
- सहरसा – 107, मौत – 0
- समस्तीपुर – 149, मौत – 1
- सारण – 142, मौत – 2
- शेखपुरा – 120, मौत – 0
- सुपौल – 169, मौत – 0
- वैशाली – 103, मौत – 2



देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।