नई दिल्ली। चीनी जासूसों ने अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अमेरिका की खुफिया एजेंसी के मुताबिक, ट्रंप अपने दोस्तों से जो भी बात करते हैं, चीनी जासूस उसे सुन लेते हैं। इस आरोप के बाद चीन के चुप्पी तोड़ते हुए ट्रंप प्रशासन को एक अजीबो-गरीब सलाह दे डाली।
चीन ने सफाई देते हुए कहा कि ट्रंप आईफोन के बदले हुआवेई के हैंडसेट का इस्तेमाल करें। दरअसल दो दिन पहले न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक खबर छापी जिसमें कहा गया कि ट्रंप आईफोन पर जब अपने पुराने दोस्तों से बात करते हैं, तो रूसी और चीनी जासूस चुपके से बातें सुनते हैं। इसके बाद चीन के विदेश मंत्रालय ने अपना स्पष्टीकरण जारी किया है।
चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनइंग ने कहा, ‘रिपोर्ट पढ़ने के बाद हमें लगा कि अमेरिकी में कुछ लोग ऐसे हैं जो ऑस्कर पाने के लिए पता नहीं क्या क्या रह रहे हैं। रिपोर्ट से जाहिर है कि न्यूयॉर्क टाइम्स फर्जी खबरें छापता है।’ इसके साथ ही प्रवक्ता ने यह भी सलाह दे डाली कि अगर उन्हें एपल फोन की जासूसी होने का इतना ही खौफ है, तो हुआवेई के हैंडसेट का इस्तेमाल करें।
गौरतलब है कि हुआवेई चीन में मोबाइल फोन की सबसे बड़ी कंपनी है। चुनइंग ने कहा, ‘इससे भी उनकी परेशानी दूर नहीं होती है तो उन्हें आज के जमाने के सभी उपकरण यूज करना बंद कर देना चाहिए ताकि बाहरी दुनिया से उनका सारा संपर्क समाप्त हो जाए।’



देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।