नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन कंपनी भारत में अपना बाजार बढ़ाने में लगातार जुटी हुई है। चीन की अनेक कंपनियां भारत में अरबों रूपये का कारोबार हर साल करती है। इन कंपनियों की खास बात ये होती है कि ये भारतीयों के जरूरतों के हिसाब से सस्ते और बजट फोन पेश करती है।
अब इसी क्रम में चीन की ही स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन वी5एस पेश किया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 4जी नेटवर्क स्पोर्ट दिया है। साथ ही 5.5 इंच की एचडी स्क्रीन और 3000 एमएएच की बैटरी दी है। मेमोरी की बात करें तो कंपनी ने इसमें 4जीबी की रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी है।
इस फोन की सबसे बड़ी खास बात है इसका कैमरा। इसमें 20 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। कंपनी का कहना है कि वो इस फोन के जरिए बाजार में श्रेष्ठ सेल्फी कैमरा पेश करना चाहती है। बता दें कि इस फोन की कीमत 18990 रुपये रखी गयी है। इसकी बिक्री 6 मई से स्टोर और फिल्पकार्ट दोनों जगहों पर होगा।
देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।