Vastu Tips for Phone: इस दिशा में रखकर सोए तो बिगड़ सकती है सेहत और किस्मत, जानिए क्या है सही तरीका

Vastu Tips for Phone

Highlights:

  • क्रिएटिव प्रोफेशनल्स के लिए पश्चिम दिशा मानी गई शुभ
  • फोन चार्जिंग के दौरान एयरप्लेन मोड ज़रूर करें एक्टिव
  • गलत दिशा में फोन रखने से करियर पर पड़ सकता है असर

Highlights:

  • क्रिएटिव प्रोफेशनल्स के लिए पश्चिम दिशा मानी गई शुभ
  • फोन चार्जिंग के दौरान एयरप्लेन मोड ज़रूर करें एक्टिव
  • गलत दिशा में फोन रखने से करियर पर पड़ सकता है असर

Vastu Tips for Phone: आज के समय में Mobile और भी ज्यादा ज़रूरी हो गए हैं। टेक्नोलॉजी की दुनिया में स्मार्टफोन (Smartphone) हर व्यक्ति की ज़रूरत बन चुका है। सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक हम फोन से जुड़े रहते हैं। लेकिन जब बात नींद की होती है तो हम यह नहीं सोचते कि फोन को कहां रखा जाए। वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार, सोते समय फोन की दिशा भी आपकी जिंदगी पर असर डालती है।

ज्यादातर लोग मोबाइल को सिर के पास रखकर सो जाते हैं। कुछ इसे तकिए के नीचे या बगल में भी रख देते हैं। यह आदत न केवल सेहत के लिए खतरनाक है बल्कि आपकी ऊर्जा को भी नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकती है।

दक्षिण पश्चिम दिशा में भूलकर भी न रखें मोबाइल

वास्तु शास्त्र के अनुसार, सोते समय मोबाइल फोन को दक्षिण पश्चिम दिशा (South-West Direction) में सिरहाने या तकिए के पास रखना अशुभ माना जाता है। यह दिशा स्थिरता और जीवन की नींव से जुड़ी होती है। लेकिन वहां इलेक्ट्रॉनिक उपकरण रखने से नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) बढ़ सकती है।

ऐसे में सिरदर्द, अनिद्रा (Sleeplessness), मानसिक थकान और चिड़चिड़ापन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। यह आपकी कार्यक्षमता और निर्णय क्षमता को भी प्रभावित करता है।

मोबाइल की सही दिशा और दूरी क्या होनी चाहिए?

वास्तु विशेषज्ञों के अनुसार, मोबाइल फोन को सोते समय उत्तर-पूर्व दिशा (North-East Direction) में रखना सबसे अच्छा माना गया है। इस दिशा को ज्ञान और स्पष्टता की दिशा कहा जाता है। लेकिन ध्यान रखें कि फोन आपसे कम से कम 3 से 4 फीट की दूरी पर रखा हो। इससे न तो नींद में खलल पड़ेगा और न ही शरीर पर रेडिएशन (Radiation) का असर होगा।

यह भी ट्रेंड में है 😊👇

सपने में चुनरी देखना

सपने में चुनरी और सिंदूर देखना देता है ऐसा संकेत, जानें क्या होता है मतलब?

सपने में चुनरी और लाल सिंदूर कई लोगों को दिखाई देता है। स्वप्न शास्त्र के…

Jan 16, 2026
बुधादित्य राजयोग

मकर संक्रांति पर बनेगा शक्तिशाली बुधादित्य राजयोग, इन राशियों के जीवन में आएगा बड़ा मोड़

मकर संक्रांति 2026 पर बनने वाला बुधादित्य राजयोग कई राशियों के लिए भाग्य परिवर्तन का…

Jan 13, 2026
सपने में राधा कृष्ण को देखना

सपने में राधा कृष्ण और कृष्ण सुदामा की जोड़ी को देखने का क्या मतलब होता है?

सपने में राधा कृष्ण की जोड़ी को देखना बहुत ही शुभ होता है। राधा रानी…

Jan 11, 2026

अगर आप नौकरीपेशा हैं और रोज़ाना दिमागी मेहनत करते हैं तो यह दिशा आपके लिए सबसे उपयुक्त मानी गई है।

क्रिएटिव लोग रखें इस दिशा में मोबाइल

अगर आप किसी रचनात्मक क्षेत्र जैसे कंटेंट क्रिएशन (Content Creation), वीडियो मेकिंग या डिजाइनिंग (Designing) से जुड़े हैं तो वास्तु के अनुसार, मोबाइल को पश्चिम दिशा (West Direction) में रखना फायदेमंद होता है। इससे नई सोच, नए अवसर और प्रेरणा मिलती है।

रात को सोते समय फोन चार्जिंग पर लगाना भी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। इसलिए कोशिश करें कि चार्जिंग के समय मोबाइल को एयरप्लेन मोड (Airplane Mode) में डालें और बिस्तर से थोड़ी दूरी पर रखें।


Follow us on Google News

देश और दुनियाँ की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए Huntnews.Com के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Picture of Himanshu Suman

Himanshu Suman

हिंमाशु सुमन को कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 4 वर्षों का अनुभव है। वह समाज, टेक्नोलॉजी, युवा मुद्दों, सरकारी योजनाओं और करंट अफेयर्स पर लिखते हैं। वर्तमान में वे कंटेंट प्रोड्यूसर पद पर हन्ट आई न्यूज में कार्यरत हैं।

Vastu Tips for Phone: इस दिशा में रखकर सोए तो बिगड़ सकती है सेहत और किस्मत, जानिए क्या है सही तरीका

Vastu Tips for Phone
Picture of Himanshu Suman

Himanshu Suman

हिंमाशु सुमन को कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 4 वर्षों का अनुभव है। वह समाज, टेक्नोलॉजी, युवा मुद्दों, सरकारी योजनाओं और करंट अफेयर्स पर लिखते हैं। वर्तमान में वे कंटेंट प्रोड्यूसर पद पर हन्ट आई न्यूज में कार्यरत हैं।

Related Posts