नई दिल्ली। नागपुर वनडे में टीम इंडिया ने आस्ट्रेलिया को हराकर 4-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है। भारत ने आस्ट्रेलिया को 5वें और अंतिम वनडे मैच में 7 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा किया। इसके साथ ही टीम इंडिया विश्व की नंबर 1 टीम बन गई है। इससे पहले चौथे वनडे में आस्ट्रेलिया के हाथों पराजित होने के बाद भारत की वनडे रैंकिंग छिन गई थी।
इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 243 रनों का लक्ष्य भारत के सामने रखा था। इस लक्ष्य को भारतीय टीम ने 42.5 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारतीय टीम की तरफ से रोहित शर्मा ने शतक लगाया और 124 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। रोहित शर्मा ने अपना 14वां शतक लगाया। नागपुर जीत के बाद टीम इंडिया फिर विश्व की नंबर एक टीम बन गई है। बता दें कि इससे पहले दक्षिण अफ्रीका नंबर एक टीम थी। आईसीसी रैंकिंग में 120 अंकों के साथ भारत पहले स्थान पर जबकि 119 अंकों के साथ दक्षिण अफ्रीका दूसरे और 116 अंकों के साथ आस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर है।
रोहित शर्मा ने भारत-आस्ट्रेलिया के 5वें वनडे में अपना शतक लगाकर 6000 रन भी पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ सबसे तेज गति से 6000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में वे तीसरे नंबर के खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें कि उनसे आगे सिर्फ विराट कोहली और सौरभ गांगुली का नाम आता है। विराट कोहली ने 136 पारियों में 6000 रन पूरे किये हैं।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत रही लेकिन इसके वाबजूद वो 50 ओवर में 242 रन ही बना पाई। आस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए जबकि मार्कस स्टोइनिस ने 46 रनों की पारी खेली।
टीम इंडिया की ओर से गेंदबाजों से शानदार प्रदर्शन किया। अक्षर पटेल अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से 10 ओवर में सिर्फ 38 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट तो वहीं हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार और केदार जाधव ने 1-1 विकेट झटके।
यह भी पढ़ें:
यह भी ट्रेंड में है 😊👇

मिचेल स्टार्क ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास – जानिए वजह, करियर और पर्सनल लाइफ
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने आखिरकार टी20 इंटरनेशनल…

इंडिया बनाम पाकिस्तान WCL 2025 मुकाबला रद्द, खिलाड़ियों ने खेलने से इनकार किया
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (WCL 2025) में इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच…

बुमराह को मिला इस खिलाड़ी का साथ, बोले- फिट हैं तो हर टेस्ट खेलें बुमराह, सिर्फ तीन मैच तक सीमित रखना ठीक नहीं
Sport News: इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज इयान बेल का मानना है कि भारत को…
आठ घंटे से ज्यादा नींद लेते हैं तो हो जाइए सावधान
ये है अमेरिका का एरिया 51, दफन हैं कई अनसुलझे राज !
दुनिया का सबसे खतरनाक देश है पाकिस्तान, जानें कितने नंबर पर है भारत
मोबाइल पर भी अपनी पसंदीदा खबरें पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्विटर, गूगल प्लस पर फॉलो करें

देश और दुनियाँ की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए Huntnews.Com के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।

































