CPEC प्रोजेक्ट पर भारत को लुभाने की तैयारी, भारत-नेपाल-चीन सीपीईसी पर चीन का जोर

Preparing to woo India on CPEC project

नई दिल्ली। 22 अप्रैल को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज चीन की यात्रा पर जाने वाली हैं। चीन इस दौरान भारत को एक नए प्रस्ताव के तहत भारत-नेपाल-चीन के बीच सीपीईसी के मुद्दे पर लुभाने की कोशिश कर सकता है। चीन, सुषमा के दौरे पर उन्‍हें चीन, नेपाल और भारत के बीच एक इकोनॉमिक कॉरीडोर के लिए हामी भरवाने की कोशिश कर सकता है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

भारत हमेशा से ही पाकिस्तान-चीन के बीच इकोनॉमिक कॉरीडोर का विरोध करता रहा है। यह कॉरीडोर पाक अधिकृत कश्मीर से होकर गुजरता है। जिसे हमेशा से ही भारत ने अपना हिस्सा बताया है। भारत इस इलाके में इस तरह के प्रोजेक्ट को अपनी संप्रभुता के खिलाफ बताता रहा है।

Follow us on Google News
यह भी पढ़ें -   गोरक्षा के नाम पर लोगों की हत्या करने वालों को पीएम मोदी ने फटकारा

ग्लैमर की दुनिया की ये महिला कलाकार जिन्होंने खुदकुशी कर ली

इस मामले पर चीन का मानना है कि इससे हिमालय के क्षेत्र में विकास की समरसता आएगी और इस क्षेत्र में इस तरह का आपसी सहयोग विकास और समदृता में अपना बड़ा योगदान देगा। चीन का मानना है कि इससे सभी देशों में आर्थिक समानता आ सकेगी।

चीन के विदेश मंत्री वांग याई के मुताबिक चीन मानता है कि इस तरह की बेहतर कनेक्टिविटी चीन, नेपाल और भारत के बीच एक इकोनॉमिक कॉरीडोर के लिए माहौल तैयार कर सकती है। याई ने कहा कि चीन को उम्‍मीद है कि इस तरह का आपसी सहयोग विकास और समदृता में अपना बड़ा योगदान दे सकता है।

यह भी पढ़ें -   फ्रांस में कोरोना से 531 नए मौतों के साथ आंकड़ा पहुंचा 21 हजार के पार

इजरायल की ये मशीनें, जिसका लोहा पूरी दुनिया मानती है

बता दें कि चीन यह इच्छा उस समय व्यक्त की जब नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावाली बीजिंग में मौजूद थे। इसी दौरान चीन ने भारत-नेपाल-चीन के बीच एक नई कॉ़रीडोर बनाने की इच्छा पेश की। चीन के इस प्रस्ताव पर नेपाल के विदेश मंत्री की उत्सुकता नजर आई। नेपाल के विदेश मंत्री ने कहा कि हमेशा से उनका सपना है कि वह हिमालय की खूबसूरती का आनंद उठाते हुए ट्रेन से चीन तक का सफर तय करें। उन्‍होंने बताया कि नेपाल को विकास से जुड़े कई प्रोजेक्‍ट्स को लेकर काफी उम्‍मीदें हैं।

यह भी पढ़ें -   कोरोना वायरस का लक्षण पॉजिटिव आते ही सकते में आ गए थे केन रिचर्ड्सन

हालांकि चीन के इस तरह के प्रोजेक्ट को लेकर कई देशों ने चिंता जाहिर की है। कई देशों ने इस प्रोजेक्ट पर इसकी लागत की वजह से चिंता जताई है।

यह भी पढ़ें-

सैम मानेकशॉ ने जब इंदिरा गांधी को कहा था, ‘मैं तैयार हूं स्वीटी’

तो ये है निरहुआ की असली पत्नी, जानें कौन । Who is real wife of Nirahua

आने वाली है सबसे तेज टेक्नोलॉजी, प्लेन से भी पहले पहुंचाएगी गन्तव्य स्थान पर


मोबाइल पर भी अपनी पसंदीदा खबरें पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्विटरगूगल प्लस पर फॉलो करें

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Follow us on Google News