Highlights:
- Jio ने बंद किया 799 वाला प्लान
- 249 रुपये वाला पैक भी हटा
- अब महंगे प्लान कराने होंगे रिचार्ज
Highlights:
- Jio ने बंद किया 799 वाला प्लान
- 249 रुपये वाला पैक भी हटा
- अब महंगे प्लान कराने होंगे रिचार्ज
Jio Recharge Plan End: रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ा बदलाव किया है। कंपनी ने अब 799 रुपये वाला लोकप्रिय प्रीपेड प्लान बंद कर दिया है। यह प्लान खासकर उन लोगों की पहली पसंद था जो लंबे समय तक चलने वाला रिचार्ज चाहते थे। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की थी और इसमें यूजर्स को रोज 1.5GB डेटा मिलता था। इसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 SMS का लाभ भी शामिल था।
799 रुपये वाला यह पैक काफी समय से मिड-रेंज कैटेगरी में सबसे ज्यादा डिमांड में रहा। यूजर्स को इसमें कुल मिलाकर लगभग 126GB डेटा मिलता था। इसके साथ Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud जैसे ओटीटी बेनिफिट्स भी मुफ्त मिलते थे। अब जब यह प्लान हटा दिया गया है तो ग्राहकों को विकल्प के तौर पर 666 रुपये वाला पैक या फिर महंगे प्लान चुनने होंगे।
तीन महीने का रिचार्ज करवाने वालों का झटका
जिन ग्राहकों के लिए हर तीन महीने पर रिचार्ज करना आसान था उनके लिए यह खबर निराशाजनक है। खासतौर पर वे लोग जिन्हें रोजाना 1.5GB डेटा ही काफी लगता था। अब उन्हें किफायती प्लान चुनने में मुश्किल होगी। कंपनी की यह नई रणनीति ग्राहकों को ज्यादा खर्च करने पर मजबूर कर सकती है।
इससे पहले जियो ने 249 रुपये वाला प्रीपेड प्लान भी बंद कर दिया था। यह बजट फ्रेंडली पैक था और उन ग्राहकों के लिए बेहतर था जो कम दाम में डेटा और कॉलिंग चाहते थे। इसमें रोज 1GB डेटा मिलता था और वैलिडिटी 28 दिन की थी। साथ ही यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स और हर दिन 100 SMS की सुविधा मिलती थी।
यह भी ट्रेंड में है 😊👇

Huawei Mate 80 सीरीज: डिमांड इतनी ज्यादा कि कंपनी भी हैरान! क्या आपको भी करना होगा इंतजार?
Huawei ने चीन के स्मार्टफोन बाजार में Mate 80 सीरीज के साथ धमाकेदार वापसी की…

Grok Chatbot बना खतरा, आम लोगों के एड्रेस और कॉन्टैक्ट डिटेल लीक करने का दावा
एलन मस्क के चैटबॉट ग्रोक पर निजी जानकारी साझा करने के आरोपों ने दुनिया भर…

Realme Neo 7 Turbo AI: दमदार बैटरी, तेज़ चार्जिंग और गेमिंग परफॉर्मेंस से भरपूर नया स्मार्टफोन
Realme Neo 7 Turbo AI: Realme ने अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में एक और धांसू फोन…
249 रुपये वाला यह पैक अपनी वैलिडिटी और डेटा बेनिफिट की वजह से यूजर्स की पहली पसंद रहा। अब कंपनी ने इसे हटा दिया है और केवल कुछ चुनिंदा बजट प्लान ही उपलब्ध हैं। इसका सीधा असर उन ग्राहकों पर पड़ेगा जो कम दाम में अच्छा पैक चाहते थे।

देश और दुनियाँ की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए Huntnews.Com के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।

































